Junior Mehmood Death: 70 के दशक में अपनी एक्टिंग से लोगों को हंसाने वाले जूनियर महमूद (Junior Mehmood Death) आखिरकार जिंदगी की जंग हार गए। सबको हंसाने वाले एक्टर ने 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। इस खबर के बाद से इंडस्ट्री में मातम सा पसर गया है। जहां सभी लोग बीते दिन तक उनके ठीक होने की दुआ कर रहे थे, अब उनकी आत्मा की शांति की दुआ कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, एक्टर ने बीती रात यानी गुरुवार 7 दिसंबर 2023 को अंतिम सांस ली इस खबर की पुष्टि उनके दोस्त सलाम काजी ने की है।
यह भी पढ़ें: कैंसर की लास्ट स्टेज पर जूनियर महमूद ने बताई अपनी आखिरी ख्वाहिश, फैंस हुए इमोशनल
बीते दिन जताई थी ये इच्छा
जब से एक्टर की बीमारी का लोगों को पता चला सभी उनके ठीक होने की दुआ करने लगे। हर दिन उन्हें प्यार करने वाले उनके दोस्त और यार एक्टर से मिलने जा रहे थे,
#JuniorMehmood passes away at 67 after prolonged battle with stage four stomach cancerhttps://t.co/qZrXSXmaed
— ETimes (@etimes) December 7, 2023
लेकिन इसी बीच एक वीडियो सामने आया जिसमें उन्होंने अपनी आखिरी इच्छा जाहिर की। इस इच्छा को सुन सभी लोगों की आंखें नम हो गई। सामने आए वीडियो में वो अपनी आखिरी इच्छा के बारे में बात कर रहे थे।
#NDTVExclusive | कैंसर से जंग लड़ रहे जूनियर महमूद ने बताई आखिरी इच्छा, बोले- मैं मरूं तो दुनिया बोले कि बंदा अच्छा था बस pic.twitter.com/mOPcrJGItj
— NDTV India (@ndtvindia) December 7, 2023
इस वीडियो में एक्टर कार में बैठे हुए थे और उनकी हालत काफी नाजुक लग रही थे। इसके बावजूद उनसे उनकी इच्छा पूछने पर एक्टर ने जवाब दिया कि ‘मैं मरूं तो दुनिया बोले कि बंदा अच्छा था बस। चार आदमी इतना बोले तो अपनी जीत हो गई समझो।
#Jeetendra and @iamjohnylever saab visited allying #JuniorMehmood ji . Let's pray for #JnMehmood ji's speedy recovery.@DilipThakur2007 @VintageMuVyz @vittalbalaji @DIVYASOLGAMA @longliveyakuza @shiv_shetty1 @DrAnilLoveAB @aspalod @MosesSapir @Partho701 @arkomajumdaref pic.twitter.com/wzuAtqqdEQ
— Rajib Chakrabarti (@rajib14) December 6, 2023
दोस्तों से मिलने की इच्छा भी हो गई थी पूरी
आज हमारे बीच वो सितारा नहीं रहा जो रोते हुए लोगों को भी हंसाने का दम रखता था। जी हां, इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेता जुनियर महमूद ने बीते दिन दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे, जिस पल से एक्टर जूनियर महमूद की गंभीर बीमारी के बारे में लोगों को पता चला है उसी पल से इंडस्ट्री के सेलेब्स का उनके घर आना-जाना शुरू हो गया है।
Viral | Popular actor of yester years, Junior Mehmood has not been keeping well. Comedian Jonny liver seen here trying to lift up his spirits. pic.twitter.com/KQyErg4EBL
— MUMBAI NEWS (@Mumbaikhabar9) December 1, 2023
अपने दोस्त जॉनी लीवर से मिलने के बाद एक्टर ने जितेंद्र और सचिन से मिलने की इच्छा जताई थी। इस इच्छा को पूरा करने के लिए दोनों स्टार उनसे मिलने गए, जहां हास्य अभिनेता की हालत देख अपने आंसू नहीं रोक पाए।