Sunday, 15 December, 2024

---विज्ञापन---

Jehda Nasha Song: ‘एन एक्शन हीरो’ का पहला गाना ‘जेड़ा नशा’ आउट, धमाल मचा रही नोरा-आयुष्मान की केमिस्ट्री

Jehda Nasha Song Out: आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ (An Action Hero) काफी सुर्खियों में है। इस फिल्म में मलाइका अरोड़ा का एक आइटम नंबर तो होने ही वाला है। वहीं, इसमें नोरा फतेही (Nora Fatehi) भी अपने डांस मूव्स से फैंस के दिलों पर कहर बरपाने आ रही हैं। नोरा फतेही […]

Jehda Nasha Song: 'एन एक्शन हीरो' का पहला गाना 'जेड़ा नशा' आउट, धमाल मचा रही नोरा-आयुष्मान की केमिस्ट्री
Jehda Nasha Song: 'एन एक्शन हीरो' का पहला गाना 'जेड़ा नशा' आउट, धमाल मचा रही नोरा-आयुष्मान की केमिस्ट्री

Jehda Nasha Song Out: आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ (An Action Hero) काफी सुर्खियों में है। इस फिल्म में मलाइका अरोड़ा का एक आइटम नंबर तो होने ही वाला है। वहीं, इसमें नोरा फतेही (Nora Fatehi) भी अपने डांस मूव्स से फैंस के दिलों पर कहर बरपाने आ रही हैं। नोरा फतेही और आयुष्मान खुराना को ‘जेड़ा नशा’ (Jehda Nasha) गाने में देखा जाना है, जो अब आउट हो चुका है और आते ही यूट्यूब पर छा गया है।

और पढ़िएMalaika Arora Reaction: अरबाज खान ने शुरू की फिल्म ‘पटना शुक्ला’ की शूटिंग, मलाइका अरोड़ा ने कही दिल की बात

Nora-Ayushmann की फ्रेश केमिस्ट्री ने जीते दिल

फिल्म के लीड हीरो आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) भी नोरा फतेही (Nora Fatehi) के साथ ‘जेड़ा नशा’ (Jehda Nasha) गाने पर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री फैंस को काफी आई कैची लग रही है। इसी का नतीजा है कि फैंस इसे ताबड़तोड़ लाइक कर कमेंट सेक्शन में प्यार बरसा रहे हैं। वहीं ‘एन एक्शन हीरो’ फिल्म की बात करें तो इसमें आयुष्मान खुराना एक बार फिर अपने एक्शन लुक में नजर आएंगे। इस फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी हो चुका है जिसे देखने के बाद फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। एन एक्शन हीरो’ इस 2 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

और पढ़िएSara Ali Khan Photos: गांव के रंग में रंगी पटौदी खानदान की शहजादी सारा अली खान, नवाबी ठाठ छोड़ देसी अंदाज में आई नजर

जानें कब रिलीज होगी फिल्म

‘एन एक्शन हीरो’ (An Action Hero) फिल्म की शूटिंग साल 2021 में शुरू हुई थी। फिल्म को लेकर निर्देशक का कहना है कि आयुष्मान और जयदीप को ‘एन एक्शन हीरो’ में एक साथ लाना धमाकेदार होगा। हम इस फिल्म को लोगों तक पहुंचाने के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते। इस फिल्म के साथ-साथ आयुष्मान खुराना कई फिल्मों पर काम कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक वो स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की बायोपिक में नजर आएंगे। वहीं अब देखना होगा कि उनकी ये फिल्म पर्दे पर कितना कमाल दिखाती है।

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

First published on: Nov 17, 2022 02:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.