Madhuri Dixit Flop Hero: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित उन इंडस्ट्री की अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने इंडस्ट्री के हर एक एक्टर के साथ काम किया है। जहां उन्होंने अनिल कपूर, सलमान और शाहरुख खान के साथ उन्होंने हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं माधुरी दीक्षित का एक हीरो ऐसा भी है जिसने एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में दी, लेकिन इसके बाद भी आज बॉलीवुड के सबसे अमीर स्टार्स में से एक है। यह कमाल एक्टर की बीवी की वजह से हुआ। चलिए आपको इस हीरो और उसकी पत्नी से मिलवाते हैं।
कौन है वो एक्टर?
बॉलीवुड का ये अमीर स्टार कोई और नहीं बल्कि जैकी श्रॉफ हैं, जिन्होंने 80 के दशक में हीरो, कर्मा, राम लखन जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। लेकिन, जब 90 के दशक शुरू हो रहा था और इंडस्ट्री में शाहरुख खान और सलमान खान जैसे नए सितारे एक के बाद एक हिट फिल्म दे रहे थे, उस दौरान उनकी कई फिल्में फ्लॉप हो गईं, जिसके बाद उन्होंने फिल्म में सपोर्टिंग रोल करना शुरू कर दिया। इस बीच उन्होंने प्रोडक्शन के सेक्टर में कदम रखा था, जिसमें उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ा और वह आर्थिक तंगी से जूझने लगे।
यह भी पढ़ें: जुनैद खान के साथ स्क्रिन पर रोमांस करेंगी साई पल्लवी, फाइनल हुआ फिल्म का नाम
बिजनेस में हुआ था नुकसान
जैकी श्रॉफ के प्रॉडक्शन हाउस का नाम होम प्रोडक्शन फ़िल्म बूम था, जो साल 2003 में बंद हो गया था। इसके बाद जैकी और उनकी पत्नी आयशा ने मिलकर सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन को भारत में लाने और यहां स्थापित करने का फैसला किया।
पत्नी ने ऐसे बनाया बॉलीवुड का अमीर स्टार
जीरो1 हसल के यूट्यूब चैनल से बात करते हुए आयशा ने बताया था कि जब वो लोग भारत में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन चैनल स्थापित कर रहे थे, तब उन्होंने पहली बार पूरे कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर का एक्सपिरियंस लिया था, जो कि बहुत ही शानदार था। इंटरव्यू की होस्ट ने जब आयशा से पूछा कि क्या इस बिजनेस में उन्हें 200% प्रॉफिट हुआ था, तब उन्होंने कहा कि ये तो बहुत ज्यादा है, लेकिन उस समय 1 लाख रुपये से 100 करोड़ रुपये के बीच में प्रॉफिट था। बता दें कि जैकी श्रॉफ की कुल संपत्ति 400 करोड़ रुपये के करीब है।