Sunil Dutt Birth Anniversary: कई बार कामयाबी के शिखर तक पहुंचने के लिए आपको कई सारी मुश्किलों और नाकामियों से होकर गुजरना पड़ता है। शोहरत हासिल करने के लिए न जाने कितनों लोगों ने मुश्किल दौर देखा है। इस लिस्ट में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और नेता सुनील दत्त का नाम भी शामिल है।
आज सुनील दत्त की बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर आज हम उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातों को एक बार फिर उनके फैंस के सामने रखने जा रहे हैं। आज सुनील दत्त की बर्थ एनिवर्सरी है तो हम आपको उनकी जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं।
पाकिस्तान में हुआ था जन्म (Sunil Dutt Birth Anniversary)
6 जून 1929 के दिन पंजाब राज्य के झेलम के खुर्दी गांव (अब पाकिस्तान) में जन्मे सुनील दत्त आज भले ही किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें अपनी जिंदगी में कई कष्ट देखने पड़े हैं। दरअसल, सुनील दत्त जब महज पांच साल के थे, उनके पिता का निधन हो गया था। उनकी मां कुलवंती देवी ने किसी तरह उनकी परवरिश की और हजारों परेशानियों के बाद भी सुनील दत्त ने अपनी नौकरी नहीं छोड़ी और आगे की पढ़ाई के लिए मुंबई आ गए।
ये भी पढ़ेंः ये हैं इंडिया की अबतक की टॉप 50 वेब सीरीज, इस फेमस शो को मिली टॉप पर जगह
बतौर कंडक्टर भी किया काम
आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते सुनील दक्तत ने पढ़ाई के साथ ही साथ बेस्ट की बसों में बतौर कंडक्टर नौकरी की लेकिन सुनील दत्त की जिंदगी में कुछ बड़ा लिखा था ऐसे में उन्होंने कंडक्टर की नौकरी छोड़ दी और रेडियो सेयलॉन में रेडियो जॉकी बन गए। बस इसी दौरान उनकी किस्मत पलटने लगी। कई सालों की नौकरी के बाद सुनील दत्त के हाथ साल 1955 में फिल्म “रेलवे प्लेटफॉर्म” लगी हालांकि फिल्म ने कुछ खास कमाल तो नहीं किया लेकिन इसके बाद ही उन्हें वर्ल्ड फेमस फिल्म मदर इंडिया में काम करने का मौका मिला जिसने रातों-रात उनकी किस्तम ही बदल कर रख दी। बता दें कि मदर इंडिया (Mother India) भारत की पहली ऐसी फिल्म थी, जिसे ऑस्कर (Oscar) के लिए नॉमिनेट किया गया था।
ये भी पढ़ेंः जब कंगना रनौत के डांस को देख सलमान खान ने कही थी ये बात, एक्ट्रेस ने शेयर किया Video
यूं हुआ था नरगिस को सुनील दत्त से प्यार
इसके बाद उनकी जिंदगी में एक और घटना घटी जिसकी हजारों बार चर्चा हो चुकी है। बता दें कि मदर इंडिया की शूटिंग के दौरान सेट पर आग लग गई थी, जिसमें नरगिस फंस गईं। उस दौरान सुनील दत्त ने अपनी जान की परवाह न करते हुए उन्हें बचा लिया, जिसके बाद नरगिस को उनसे मोहब्बत हो गई और दोनों ने 11 मार्च 1958 को शादी कर ली। उनकी शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। ये तो हो गई एक्टिंग करियर की बात इसके अलावा सुनील दत्त ने कत राजनीति में भी हाथ आजमाय और उसमें भी ऊंचा मुकाम हासिल किया। साल 2005 में 25 मई के दिन हार्ट अटैक की वजह से सुनील दत्त का निधन हो गया था।