---विज्ञापन---

India vs Pakistan: भारत की जीत पर झूम उठा पूरा बॉलीवुड, विराट कोहली की जमकर कर रहे हैं तारीफ

India vs Pakistan: भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। इस जीत के बाद देश के सभी लोगों के लिए दिवाली का पर्व और खास हो गया है। विराट कोहली (Virat Kohli) ने 53 गेंदों में 82 रन बनाकर इस मैच का हिरो रहे। भारतीय […]

Virat Kohli
Virat Kohli

India vs Pakistan: भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। इस जीत के बाद देश के सभी लोगों के लिए दिवाली का पर्व और खास हो गया है। विराट कोहली (Virat Kohli) ने 53 गेंदों में 82 रन बनाकर इस मैच का हिरो रहे। भारतीय टीम द्वारा पाकिस्तान को पटकनी देने के बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्स दिवाली 2022 के मौके पर ट्विटर पर जीत का जश्न मना रहे हैं। खासतौर से अभिषेक बच्चन, सुष्मिता सेन, जावेद अख्तर और अन्य जैसे कई सेलेब्स ने विराट कोहली की शानदार पारी की तारीफ की है। आइए आपको दिखाते हैं स्टार्स ने विराट को किस अंदाज में तारीफ किया है।

एक्टर अभिषेक बच्चन ने लिखा, ‘YESSSSSS !!!!! चलो नन !!! INDIAAAAAAAAA #INDvPAK # T20WorldCup2022।’

यहाँ पढ़िए – Bollywood News: अभिषेक बच्चन को बेरोजगार कहना यूजर को पड़ गया भारी, मांगनी पड़ी माफी

सुष्मिता सेन ने ट्वीट किया, ‘व्हाट ए गेम !!!!!’

जावेद अख्तर ने ट्विटर पर लिखा, ‘विराट तुमको सात खून माफ, बहुत-बहुत धन्यवाद। जीते रहो।’

अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट किया, ‘जय श्री राम। शुभ दीपावली। बड़ी दिवाली। एक दिन पहले #INDvPAK।’

रितेश देशमुख ने लिखा, ‘आज तो हम विश्व कप ही… @imVkohli जय हिंद ।’

वरुण धवन तो अपने सोफे पर खुशी से उछलते नजर आए। वीडियो काफी इमोशनल है।

सुपरस्टार अनिल कपूर ने ट्विटर पर भारत की जीत के पल की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘दिवाली की सबसे अच्छी शुरुआत! बधाई टीम इंडिया!!! #INDvPAK।’

यहाँ पढ़िए – Festival Vibes: सुहाना खान के इस तस्वीर पर शाहरुख खान ने पूछा ये सवाल, बेटी ने दी प्यारा सा रिप्लाई

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ट्वीट किया, ‘कोहली क्या हमें और कुछ कहने की जरूरत है? @imVkohli #ThankGod, यह दोहरा जश्न है ।’

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने भारत को 160 रनों का लक्ष्य दिया था। भारत ने शुरुआत में पहले 40 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। सौभाग्य से विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने मैदान पर टीके रहे और शानदार प्रदर्शन करते हुए 113 रनों की साझेदारी की। अंतिम बॉल पर रविचंद्रन अश्विन ने चौका मारकर टीम को जीत दर्ज कराई। विराट कोहली ने इस पारी को अपने टी20 करियर की बेस्ट पारी बताया। मैच खत्म होने के बाद वह काफी इमोशनल नजर आए।

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें  

First published on: Oct 24, 2022 10:35 AM