Harshvardhan Rane: अभिनेता हर्षवर्धन राणे बीते कुछ दिनों से चर्चा में बने हुए हैं। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक हर्षवर्धन राणे को लेकर चर्चा सुनने को मिल रही है। अब एक्टर की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ को बॉक्स ऑफिस पर फिर से रिलीज किया गया है, तो जाहिर है कि हर्षवर्धन को लेकर बातें तो होंगी ही। इस बीच अब हर्षवर्धन राणे ने फिल्म की रि-रिलीज सक्सेस पर ‘हिंदी फिल्म सिनेमा’ के मंदिर से आशीर्वाद लिया है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा माजरा?
हर्षवर्धन राणे ने शेयर किया पोस्ट
दरअसल, हाल ही में हर्षवर्धन राणे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि हर्षवर्धन राणे, बॉलीवुड के महानायक यानी अमिताभ बच्चन के घर (जलसा) के बाहर नजर आ रहे हैं। हर्षवर्धन राणे ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए बेहद खास कैप्शन लिखा है। पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा कि हमने थिएटर में तीन सप्ताह पूरे कर लिए हैं और इसलिए मैं आशीर्वाद लेने के लिए ‘हिंदी फिल्म इंडस्ट्री’ के मंदिर के बाहर गया।
View this post on Instagram
यूजर्स ने भी लुटाया प्यार
हर्षवर्धन का ये पोस्ट जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, तो लोगों ने भी इस पर जमकर कमेंट्स किए। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि सच में ये बहुत ही प्यारी पोस्ट है। दूसरे यूजर ने कहा कि आप बहुत हैंडसम लग रहे हो। तीसरे यूजर ने कहा कि ये फिल्म 100 करोड़ डिजर्व करती है। चौथे यूजर ने कहा कि हमें ‘सनम तेरी कसम 2’ में भी हर्षवर्धन और मावरा होकेन चाहिए।
फिल्म का दूसरा पार्ट भी अनाउंस
एक और यूजर ने लिखा कि आपको बधाई हो, हिंदुस्तान के ‘इंदर’ और पाकिस्तान की ‘सरू’, आपने कर दिखाया। एक अन्य यूजर ने कहा कि नेशनल क्रश। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं। गौरतलब है कि फिल्म ने अपनी रि-रिलीज पर बेहद शानदार कमाई की है। इस फिल्म का अपना अलग फैनबेस है, जो इस पर खूब प्यार लुटाता है। बताते चलें कि फिल्म का दूसरा पार्ट भी अनाउंस हो चुका है।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- अय्याशी करी तो दिल खोल कर करी… लखनऊ कॉन्सर्ट में Honey Singh ने क्यों कहीं ये बात?