Sunday, 18 January, 2026

---विज्ञापन---

साजिश का शिकार हो रहे हैं गोविंदा? एक्टर ने बयां किया दर्द; बीवी सुनीता आहूजा संग रिश्ते की टेंशन पर भी तोड़ी चुप्पी

Govinda On Extra Marital Affair Rumors: बॉलीवुड के 'हीरो नंबर 1' गोविंदा एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म नहीं बल्कि उनका निजी बयान है. गोविंदा का कहना है कि कुछ लोग उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही एक्टर ने पत्नी सुनीता आहूजा संग तलाक और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की अफवाहों पर भी चुप्पी तोड़ी है.

Govinda On Extra Marital Affair Rumors
Govinda On Extra Marital Affair Rumors

Govinda On Extra Marital Affair Rumors: बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा पिछले कुछ समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वह अपने बयानों और पारिवारिक विवादों के कारण अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए अपनी सुरक्षा और मान-सम्मान को लेकर चिंता जताई है. गोविंदा का मानना है कि इंडस्ट्री के कुछ लोग उनकी सफलता और इमेज से जलते हैं और उन्हें नीचे गिराने के लिए साजिशें रच रहे हैं. इसके साथ ही एक्टर ने पत्नी सुनीता आहूजा संग तलाक और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की अफवाहों पर भी चुप्पी तोड़ते हुए खुलासा किया है. इस बयान से फैंस के बीच हलचल मच गई है.

पत्नी के आरोपों को लेकर क्या बोले गोविंदा?

गोविंदा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पत्नी के साथ रिश्ते और आरोपों पर कहा, “मुझे ऐसा लगता है कि ज्यादातर तो औरतों गलत नहीं होती हैं. मेरी माता जी आदरणीय निर्मला देवी जी, चाहे मेरी आदरणीय सास हों या मेरे घर की कोई भी औरत हो. मैं उनके खिलाफ कभी नहीं जाता और थोड़ी विपदाओं के अंदर अलग-अलग विचारधारा के लोग होते हैं, ये ऐसा है, वो ऐसा है.” उन्होंने आगे कहा, “उसने चैनल शुरू किया है तो वो उस पर ये सब बातचीत करती हैं. चैनल की बातचीत बहुत प्रैक्टिकल और विचारधाराओं से प्रेरित होते हैं, अपने हिसाब से औरतें सब डिस्कस किया करती हैं.”

साजिश को लेकर बोले एक्टर

रिश्तों के साथ ही एक्टर ने साजिश को लेकर भी कहा, “मुझे मेरे एक दोस्त ने कहा था कि गोविंद तुम्हारे साथ थोड़ी सी साजिश कई सालों से सालों से चल रही है. तो इससे तुम कैसे बाहर निकलोगे? तो मैंने कहा था कि देखिए एक-दो साल, चार-पांच साल, नौ-दस साल या 14-15 साल यूं हो जाते हैं. हम पूजा-प्रार्थना करते हैं, यज्ञ करवाते हैं. लेकिन जब 14-15 साल से बात आगे निकल जाती है, तो फिर वो योग नहीं, एक्सपेरिमेंट होता है.”

बच्चों की भलाई के लिए प्रार्थना

उन्होंने इसके साथ ही अपने परिवार के बारे में भी बातचीत की. साथ ही यह भी कहा कि इस तरह की स्थितियों में कई लोग घबरा जाते हैं. उन्होंने आगे कहा, “कभी-कभी परिवार किसी की सोची-समझी साज का शिकार हो जाता है और अलगाव हो जाता है. मुझे बताया गया था कि ऐसी स्थिति में मेरे परिवार का इस्तेमाल किया जाएगा और मुझे समाज से अलग कर दिया जाएगा. मेरी फिल्मों को मार्केट नहीं मिला और मैंने कई फिल्में छोड़ भी दीं. मेरी पत्नी इस बात को लेकर परेशान है कि इस तरह घर कैसे चलेगा. जब पॉपुलैरिटी एक हद से ज्यादा बढ़ जाती है, तो कई लोग घबरा जाते हैं. यहां तक ​​कि जिनकी उम्मीद नहीं होती, वे भी घबरा जाते हैं. मैंने ऐसा एक सीनियर एक्टर के साथ भी होते देखा है. मैं बस अपने बच्चों की भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं.”

First published on: Jan 18, 2026 07:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.