Game Changer Vs Fateh BO: ‘गेम चेंजर’ और‘फतेह’ 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं। दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर सीधा मुकाबला देखने को मिला, जिसका असर उनकी कमाई पर भी साफ नजर आ रहा है। वीकेंड के दौरान दोनों फिल्मों की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है। गिरते हुए कलेक्शन को देखते हुए दोनों फिल्मों को तगड़ा झटका लगा है। आइए जानते हैं कि दूसरे दिन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की।
‘गेम चेंजर’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार राम चरण की गेम चेंजर ने अपने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 51.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। वहीं, फिल्म के दूसरे दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 21.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस प्रकार फिल्म का कुल कलेक्शन अब 72.5 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
‘फतेह’बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, सोनू सूद के डायरेक्शन में बनी फिल्म फतेह ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि, यह आंकड़ा पहले दिन की कमाई को देखते हुए काफी कम है। पहले दिन फिल्म ने 2.4 करोड़ रुपए की कमाई की थी। अब यह देखना रोचक होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में कितना कलेक्शन करती है। इस फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो 4.40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
यह भी पढ़ें: फीमेल सुपरस्टार जिसके नाम तीन 1000 करोड़ की फिल्में, दिग्गज सितारों को पीछे छोड़ा
‘गेम चेंजर’ और‘फतेह’ में क्या है खास
सोनू सूद की फिल्म काफी खास है क्योंकि इसमें उन्होंने एक्टिंग के साथ डायरेक्शन भी किया है। इसके अलावा, एक्टर को पर्दे पर दमदार एक्शन करते हुए देखा गया है। यही कारण है कि उनके फैंस को फिल्म अच्छी लग रही है। फतेह फिल्म की कहानी एक साइबर ठगी पर बेस्ड है। इस फिल्म में सोनू की एक्टिंग की काफी तारीफ की जा रही है। राम चरण की फिल्म गेम चेंजर एक पॉलिटिकल ड्रामा है। इस फिल्म में एक्शन और मारधाड़ भी देखने मिलेगा। वीकेंड के दौरान फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि राम चरण अपनी फिल्म आरआरआर का जादू दोहरागें। फिल्म गेम चेंजर में राम चरण के अलावा कियारा आडवाणी, दिल राजू, जयाराम, नस्सार, एसजे सूर्या और अंजलि जैसे बड़े स्टार्स शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: हिट पर हिट देने के बाद भी सुपरस्टार नहीं कहलाया ये एक्टर, शादीशुदा होते हुए एक्ट्रेस से रचाई शादी