Gadar 2: सनी देओल ( Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गदर 2’ ने बड़े पर्दे पर दस्तक दे दी है। ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो चुकी है। अब फिल्म के रिलीज हो जाने के बाद सनी देओल के रील लाइफ बेटे और डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh sharma) ने ‘गदर 3’ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। हालांकि ‘गदर 2’ सिनेमाघरों पर धमाल मचा रही है और फैंस की लंबी लाइन थिएटर के बाहर लगी हुई नजर आ रही है। ऐसे में उत्कर्ष के इस खुलासे ने सभी फैंस को हैरान कर दिया है। सभी जानना चाहते हैं कि आखिर बात क्या है।
यह भी पढ़ें: पठान को भेद नहीं पाई सनी देओल की गदर 2, पहले दिन की इतने करोड़ की कमाई
ऑडियंस और क्रिटिक्स से मिला पॉजिटिव रिस्पॉन्स (Gadar 2)
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ फिल्म ‘गदर 1’ का सीक्वल है जो 22 साल पहले आया था। गदर 2 के लिए अमीषा और सनी ने जमकर प्रमोशन किया और इसका नतीजा भी मिला। फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। सभी दर्शकों ने तारा सिंह और सकीना का दोबारा भी बहुत अच्छे से वेलकम किया। निर्देशक अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है जो अच्छी बात है। ऐसे में अगर फिल्म का पार्ट 3 भी आता है तो उसकी सफलता की उम्मीद की जा सकती है।
उत्कर्ष शर्मा ने गदर 3 को लेकर किया बड़ा खुलासा
आपको बता दें कि अंग्रेजी वेबसाइट डीएनए को दिए इंटरव्यू में उत्कर्ष शर्मा ने ‘गदर 3’ को लेकर कहा कि- “गदर 3 के बारे में फिलहाल तो कहा नहीं जा सकता। कुछ पता नहीं लेकिन एक बार शक्तिमान जी (शक्तिमान तलवार, लेखक) ने इसकी अगली कहानी को लेकर हिंट जरूर दिया था। हालांकि ये कहना अभी मुश्किल है उस फिल्म की कहानी फाइनल हो भी पाएगी या नहीं। उत्कर्ष मजाकिया अंदाज में कहते दिखे कि, “गदर 2 को आने में 22 साल लग गए तो गदर-3 मे पता चले कि ‘जीते’ के बच्चे भी बड़े हो जाए और दादा, बेटा और पोते सब मिल के एक्शन करते फिल्म में नजर आए।
सनी के रील लाइफ बेटे ने उनके बारे में कही ये बात (Gadar 2)
आपको बता दें कि, उत्कर्ष ने इस इंटरव्यू में अपने रील लाइफ पिता सनी देओल के बारे में कहा कि वो अकेले ऐसे एक्शन हीरो हैं जिनका रॉ एक्शन में कोई सानी नहीं है। उत्कर्ष ने कहा कि- “सनी सर पूरी दुनिया में आखिरी एक्शन हीरो हैं…जो अपने दृढ़ विश्वास के साथ रॉ एक्शन करने का टैलेंट रखते हैं। उनके ऊपर कोई नहीं है।”
‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल (Gadar 2)
आपको बताते चलें कि सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही धमाल मचा दिया है। पहले ही दिन फिल्म ने अच्छी कमाई करते हुए 35 से 40 करोड़ की कमाई की है। ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले वीकेंड में फिल्म एक रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है।