Gadar 2 Box Office Collection Day 17: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) स्टारर फिल्म गदर 2 रिलीज के दिन से लेकर अब तक बॉक्स ऑफिस पर गर्दा काट रही है। फिल्म ने 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। रिलीज के 8वें दिन 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थीं तो 12वें दिन 300 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली थी इसके बाद 16 वें दिन 400 करोड़ के क्लब में एंट्री मार चुकी थी। अब फिल्म ने 500 करोड़ की कमाई की ओर अपने कदम तेजी से बढ़ा दिये हैं। आपको बता दें कि फिल्म के 17वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है। तो आइए बिना देर किये जानते हैं कि फिल्म ने अपनी कमाई के 17वें दिन सिनेमाघरों पर किया गर्दा मचाया है।
यह भी पढ़ें: ‘अंगूरी भाभी’ ने कार्ड छपने के बाद क्यों तोड़ दी थी शादी? आज भी हैं सिंगल
नहीं रुक रहा गदर 2 का कहर (Gadar 2 Day 17 Box Office Collection)
तारा सिंह और सकीना की गदर 2 हर दिन एक नया कीर्तिमान बना रही है। अब फिल्म को रिलीज हुए 17 दिन पूरे हो चुके हैं। ऐसे में उसका 17वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Gadar 2 Day 17 Box Office Collection) भी सामने आ गया है। आपको बता दें कि गदर 2 ने 17वें दिन करीब 17 करोड़ या उससे ज्यादा की कमाई की है। अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 456.95 करोड़ रुपये हो गया है।
गदर 2 की कमाई ने मचाया गदर
11 अगस्त- 40.1 करोड़
12 अगस्त- 43.08 करोड़
13 अगस्त- 51.70 करोड़
14 अगस्त- 33 करोड़ रुपये
15 अगस्त- 55.5 करोड़
16 अगस्त- 30 करोड़
17 अगस्त- 23 करोड़
18 अगस्त- 19.5
19 अगस्त 30 करोड़
20 अगस्त 40 करोड़
21 अगस्त करीब 14 करोड़
22 अगस्त 11.50 करोड़
23 अगस्त 10 करोड़
24 अगस्त 8.20 करोड़
25 अगस्त 6.70 करोड़
26 अगस्त 12.50 करोड़
27 अगस्त 17 करोड़
टोटल कलेक्शन 456.95 करोड़ रुपये।
500 करोड़ की ओर तेजी से बढ़ रही है गदर 2
आपको बता दें कि शनिवार को फिल्म गदर 2 ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अब फिल्म बहुत ही तेजी से 500 करोड़ की ओर अग्रसर हो गई है। बात फिल्म की अब तक की कमाई की करें तो उसने अपने खाते में 456.95 करोड़ रुपये जमा कर लिए हैं। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि बहुत जल्द वो एक और रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 500 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने वाली है।
गदर 2 की स्टारकास्ट (Gadar 2 Day 17 Box Office Collection)
आपको बताते चलें कि गदर 2 में तारा सिंह और सकीना के किरदार ने लोगों के दिल को छू लिया है। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें सनी देओल, अमीषा पटेल (Ameesha Patel), उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma)और डॉली बिंद्रा ने अपनी अदाकारी का हुनर दिखाया है। फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। तारा सिंह और सकीना की जोड़ी ने लोगों को उनका दीवाना बना दिया है।