Sunday, 22 December, 2024

---विज्ञापन---

Gadar 2 Box Office Collection Day 16: गदर 2 की आंधी में उड़ी अकेली और ड्रीम गर्ल 2, 16वें दिन हुई 400 करोड़ के क्लब शामिल

Gadar 2 Box Office Collection Day 16: तारा सिंह (Tara Singh) का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा, फिल्म को रिलीज हुए 16 दिन हो चुके हैं। वहीं बात कमाई की करें तो अभी भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने में लगी है। हालांकि 25 अगस्त को आयुष्मान खुराना की कॉमेडी से […]

Gadar 2 Box Office Collection Day 16, Sunny Deol, Ameesha Patel, Gadar 2
Image Credit: Google

Gadar 2 Box Office Collection Day 16: तारा सिंह (Tara Singh) का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा, फिल्म को रिलीज हुए 16 दिन हो चुके हैं। वहीं बात कमाई की करें तो अभी भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने में लगी है। हालांकि 25 अगस्त को आयुष्मान खुराना की कॉमेडी से भरपूर फिल्म ड्रीम गर्ल 2 और नुसरत भरुचा की अकेली ने भी सिनेमाघरों में एंट्री मार ली है। बावजूद इसके तारा सिंह और सकीना के प्यार का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है।

हालांकि बीच में फिल्म की रफ्तार थोड़ी कम हो गई थी लेकिन शनिवार को गदर 2 ने वीकेंड का भरपूर लाभ उठाया और अपनी कमाई में इजाफा कर 400 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है। अब फिल्म के 16वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। तो आइए देखें गदर 2 ने किया गर्दा उड़ाया है।

यह भी पढ़ें: गदर 2, ड्रीम गर्ल 2 के बीच फंसी ‘अकेली’, दूसरे दिन भी नहीं पकड़ सकी तेज रफ्तार

गदर 2 ने फिर उड़ाया गर्दा (Gadar 2 Day 16 Box Office Collection)

सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) स्टारर फिल्म गदर 2 (Gadar 2) ने 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर एंट्री मारी थी। तब से लेकर अब तक फिल्म को रिलीज हुए 16 दिन हो चुके हैं। फिल्म हर दिन एक नया रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है। जहां 2 दिन पहले तक फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही थी, वहीं अब बीते दिन यानी शनिवार को एक बार फिर गदर 2 की कमाई में उछाल आया है।

आपको पता हो कि, अपने रिलीज के 16वें दिन गदर 2 ने 12.50 करोड़ रुपये की कमाई कर 400 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है (Gadar 2 Day 16 Box Office Collection) और वो 500 करोड़ के क्लब की ओर बढ़ गई है। वहीं बात फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की करें तो वो 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।

गदर 2 की कमाई पर एक नजर

11 अगस्त- 40.1 करोड़
12 अगस्त- 43.08 करोड़
13 अगस्त- 51.70 करोड़
14 अगस्त- 33 करोड़ रुपये
15 अगस्त- 55.5 करोड़
16 अगस्त- 30 करोड़
17 अगस्त- 23 करोड़
18 अगस्त- 19.5
19 अगस्त 30 करोड़
20 अगस्त 40 करोड़
21 अगस्त करीब 14 करोड़
22 अगस्त 11.50 करोड़
23 अगस्त 10 करोड़
24 अगस्त 8.20 करोड़
25 अगस्त 6.70 करोड़
26 अगस्त 12.50 करोड़

400 करोड़ के क्लब में मारी एंट्री

आपको बता दें कि सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 ने 8वें दिन 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था तो वहीं 12 दिन 300 करोड़ का आंकड़ा भी क्रोस कर आगे बढ़ गई थी। अब अपनी रिलीज के 16वें दिन फिल्म 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। आंकड़ों को देखकर लग रहा है कि फिल्म ने हर 4 दिन में 100 करोड़ कमाने की ठान ली है।

First published on: Aug 27, 2023 08:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.