---विज्ञापन---

“45 सेकेंड ही शूट कर पाते थे…” राजेश खन्ना की आखिरी शूटिंग को लेकर फिल्ममेकर ने किया खुलासा

Rajesh Khanna Last Ad Shoot: मशहूर फिल्ममेकर आर. बाल्की ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में इंटरव्यू के दौरान हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के आखिरी दिनों से जुड़ा एक किस्सा साझा किया है. इस किस्से को सुनकर किसी की भी आंखें नम हो सकती हैं. इसमें आर. बाल्की ने उनके आखिरी दिनों के संघर्ष और ख्वाहिश के बारे में बताया है.

Rajesh Khanna Last Ad Shoot

Rajesh Khanna R. Balki Ad Shoot: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने अपने करियर में जो स्टारडम देखा, वह शायद ही किसी और को मिला हो. हालांकि उनके जीनव के अंतिम दिन काफी संघर्षपूर्ण थे. उनकी तबियत खराब चल रही थी. जहां फिल्ममेकर आर. बाल्की ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उस समय को याद किया, जब उन्होंने राजेश खन्ना के साथ उनका आखिरी विज्ञापन शूट किया था. उन्होंने उनकी उस समय की हालत के बारे में बताते हुए कहा कि उनकी एक इच्छा थी, जो अधूरी रह गई. साथ ही उन्होंने शूटिंग को दौरान हुई दिक्कतों का भी जिक्र किया.

विज्ञापन की स्क्रिप्ट पर ऐसा था रिएक्शन

एक्टर को जब आर. बाल्की ने विज्ञापन की स्क्रिप्ट सुनाई और गिरते स्टारडम पर चुटकी ली तो उनका रिएक्शन और जवाब कमाल का था. फिल्ममेकर ने कहा, “मैंने उन्हें स्क्रिप्ट पढ़कर सुनाई. वह हंस पड़े. मैंने उनसे पूछा कि आपको स्क्रिप्ट समझ आ रही है ना? तो उन्होंने कहा, ‘आप मुझसे ये क्यों पूछ रहे हैं?’ उस समय उनकी तबीयत काफी खराब थी. मैंने कहा कि मैं ये कह रहा हूं कि आपके सारे फैंस चले गए हैं, लेकिन मेरे पास हमेशा हैवेल्स रहेगा. मैं उनको मजाकिया अंदाज में कह रहा था. उन्होंने मुझसे कहा, ‘बाबू मोशाय, आपको क्या लगता है कि अगर मुझमें ह्यूमर नहीं होता तो मैं सुपरस्टार बन पाता?”

एयर एम्बुलेंस से पहुंचे थे सेट पर

विज्ञापन की शूटिंग के लिए राजेश खन्ना को जब सेट पर लाया गया था तो उस वक्त उनकी हालत कैसी थी, इसको लेकर आर. बाल्की ने बताया, “वह (राजेश खन्ना) बीमार थे. हम बैंगलोर में शूटिंग कर रहे थे. उन्हें एयर एम्बुलेंस से लाया गया. उनके एक हाथ में IV ड्रिप लगी हुई थी. वह व्हीलचेयर पर सेट पर आए. वह उठते, ड्रिप हटा दी जाती और वह ठीक 45 सेकंड तक शूटिंग कर पाते, जिसके बाद उन्हें वापस जाना पड़ता.”

राजेश खन्ना की ये ख्वाहिश रह गई अधूरी

आर. बाल्की ने उनको जब विज्ञापन दिखाया तो उन्होंने एक इच्छा जाहिर की थी, जो हमेशा के लिए अधूरी रह गई. फिल्ममेकर ने बताया, “राजेश खन्ना ने विज्ञापन पूरा होने पर उसे देखा. वह खुश हुए. उन्होंने कहा कि हम साथ में एक फिल्म करेंगे. इसके कुछ हफ्तों बाद उनका निधन हो गया. यह बहुत ही भावुक क्षण था, क्योंकि मैंने उन्हें सबसे बुरी हालत में देखा था. वह बहुत दुबले-पतले और कमजोर थे. उन्हें पता था कि उनके पास ज्यादा समय नहीं बचा है.”

First published on: Jan 04, 2026 04:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.