Fahad Mustafa Trolling: हाल ही में दुबई में ‘फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स अवॉर्ड’ सेरेमनी का आयोजन किया गया था। इस अवॉर्ड नाइट से तमाम तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए। इसी अवॉर्ड शो से वायरल हुआ एक वीडियो जबरदस्त चर्चा में रहा, जिसमें पाकिस्तानी एक्टर फहद मुस्तफा को बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के पैर छूते देखा गया। हालांकि, अब फहद के इस जेस्चर पर पाकिस्तान के कट्टरपंथी भड़कते नजर आए हैं और ट्वीट कर एक्टर की क्लास लगाते देखे जा रहे हैं।
और पढ़िए –Virat-Anushka New Home: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने किराए पर लिया घर, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग
Fahad Mustafa ने छूए थे गोविंदा के पैर
दरअसल, फहद मुस्तफा को दुबई में आयोजित ‘फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स अवॉर्ड’ सेरेमनी में अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। फहद इसी अवॉर्ड को लेने स्टेज पर पहुंचे और गोविंदा की तारीफों के पुल बांधने लगे। पाकिस्तानी एक्टर फहद मुस्तफा ने कहा,’जब मैंने एक्टिंग की शुरुआत की तो गोविंदा सर से इंस्पायर होकर की। सर, हम आपके फैन हैं और पाकिस्तान में ऐसा है कि जो भी एक्टिंग करनी है, वो आपके जैसी करनी है। फिर इंडस्ट्री में रणवीर सिंह आ गए। सर हम आपके भी फैन हैं।’
Ranveer Singh की भी की तारीफ
फहद ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा,’मैं उम्मीद करता हूं कि पाकिस्तान और भारत फिर से एक हो जाए और अच्छा काम करे।’ अपनी बात को खत्म कर फहद स्टेज से नीचे उतरे और सीधा जाकर गोविंदा के पैर छू लिए। गोविंदा ने भी फहद को प्यार से गले लगाया। इसके बाद फहद को रणवीर सिंह के पास पहुंचते देखा गया जहां रणवीर ने भी बड़े प्यार से फहद को गले लगा प्यार बरसाया। फहद का यही वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गया।
और पढ़िए –Sharad Kelkar: शरद केलकर को आई Sushant Singh Rajput की याद, बताया- ‘बेहतरीन एक्टर’
पाकिस्तानी कट्टरपंथियों ने लिया आड़े हाथ
हालांकि फहद का ये जेस्चर पाकिस्तान के कट्टरपंथियों के गले नहीं उतरा और उन्होंने फहद को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’ये भूल गया क्या कि ये मुस्लिम है और हम इस तरह नहीं करते हैं।’ दूसरे ने लिखा है,’अपना धर्म छोड़कर उनका धर्म अपना लो। तुम लोग मुसलमान कहने के काबिल नहीं हो।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’फहद मुस्तफा इतना कुछ बोलने की जरूरत नहीं थी।’
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें