Wednesday, 22 January, 2025

---विज्ञापन---

Dunki Box Office Collection Day 10: वीकेंड पर बढ़ गई डंकी की कमाई, किया इतना कलेक्शन

Dunki Box Office Collection Day 10: साल खत्म होने वाला है और इसी के साथ फिल्मी रैपअप की तैयारी भी हो गई। इंटरटेनमेंट लवर्स की नजर इस साल की हिट फिल्मों पर है जिनपर उन्होंने खूब प्यार लुटाया है। ऐसे में जवान और पठान देने वाले शाहरुख खान की बात न हो ऐसा भला कैसे […]

Dunki Box Office Collection Day 10
Dunki Box Office Collection Day 10

Dunki Box Office Collection Day 10: साल खत्म होने वाला है और इसी के साथ फिल्मी रैपअप की तैयारी भी हो गई। इंटरटेनमेंट लवर्स की नजर इस साल की हिट फिल्मों पर है जिनपर उन्होंने खूब प्यार लुटाया है। ऐसे में जवान और पठान देने वाले शाहरुख खान की बात न हो ऐसा भला कैसे हो सकता है। इसके साथ ही शाहरुख खान की हालिया रिलीज डंकी की भी चर्चा है जो बॉक्स ऑफिल पर अच्छा खासा कलेक्शन कर चुकी है। आइए डालतें हैं दसवें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर।

डंकी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Dunki Box Office Collection Day 10)

राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी मल्टी स्टारर फिल्म डंकी आखिरकार रिलीज हो ही गई। दरअसल पठान और जवान जैसी हिट देने के बाद फैंस को शाहरुख खान से एक और ब्लॉकबस्टर हिट की उम्मीद थी और इसी उम्मीद के चलते डंकी ने भी ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग की। एडवांस बुकिंग से ही अंदाजा लग गया था कि फिल्म कुछ कमाल तो करेगी ही और ऐसा ही हुआ। आज फिल्म रिलीज के दसवें दिन फिल्म ने कितना कलेक्शन बटोरा है। आइए डालते हैं एक नजर-

ये भी पढेंः 2023 खत्म होने से पहले जरूर देखें ये फिल्में और वेब सीरीज, फिर नहीं मिलेगा मौका

डंकी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

नजर डालें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर तो ये रहा डंकी का अबतक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।

  • 21 दिसंबर डे 1- 29.2 करोड़
  • 22 दिसंबर डे 2- 20.0 करोड़
  • 23 दिसंबर डे 3- 25.61 करोड़
  • 24 दिसंबर डे 4- 30.7 करोड़
  • 25 दिसंबर डे 5- 24.32 करोड़
  • 26 दिसंबर डे 6- 11.56 करोड़
  • 27 दिसंबर डे 7- 10.5 करोड़
  • 28 दिसंबर डे 8- 9.00 करोड़
  • 29 दिसंबर डे 9- 07.25 करोड़
  • 30 दिसंबर डे 10- 9.25 करोड़
  •  कुल कमाई- 176.47 करोड़

ये भी पढ़ेंः बड़ी मुसीबत में फंसे ‘अमेरिकन आइडल’ के प्रोड्यूसर निगेल लिथगो, लगा यौन उत्पीड़न का आरोप

डंकी स्टारकास्ट

बता दें कि मल्टी स्टारर इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, सतीश शाह, अनिल ग्रोवर और विक्रम कोचर जैसे दिग्गज स्टार्स ने अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है।

First published on: Dec 31, 2023 08:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.