Saturday, September 23, 2023
-विज्ञापन-

Dream Girl 2 Movie Review: हंसी ठहाके का ओवरडोज ले गुदगुदाने आई ‘पूजा’, सिर्फ आवाज नहीं, अब दीदार भी

Dream Girl 2 Movie Review: पूजा बन हंसाने और गुदगुदाने आ गए हैं आयुष्मान खुराना। अबकी बार सिर्फ आवाज नहीं बल्कि होंगे पूरी पूजा के दीदार।

DreamGirls 2 Movie Review: बाइलाइन: नवीन सिंह भारद्वाज: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) एक बार फिर पूजा बन सबको गुदगुदाने आ रहे हैं। हेल्लो मैं पूजा बोल रही हूं, की दमदार आवाज अपने चाहने वालों की रातों की नींद उड़ाने वाली पूजा की अब 4 साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर एंट्री हो गई है। पूजा के आशिकों के लिए खुशखबरी है कि इस बार उन्हें न सिर्फ मीठी सी आवाज सुनाई देगी बल्कि सबके होश उड़ाने वाली पूजा के दीदार भी होंगे। जब आप ये फिल्म देख रहे होंगे तो आपको बिल्कुल भी नहीं लगेगा की पूजा का किरदार निभाने कोई मेल निभा रहा है, क्योंकि आयुष्मान पूरी तरह इस किरदार में ढल चुके हैं। फिल्म की बात करें तो ये फुल एंटरटेनिंग है जिसमें कॉमेडी का ऐसा तड़का लगा है कि देखने वाले अपना पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे। आयुष्मान खुराना की इस फिल्म को 3 स्टार मिले हैं।

यह भी पढ़ें: National Award जीतने पर आया Alia Bhatt का रिएक्शन, गंगू के आइकॉनिक पोज में फैंस को कहा शुक्रिया

क्या है ड्रीम गर्ल 2 की कहानी  (DreamGirls 2 Movie Review)

आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2, 2019 में आई ड्रीम गर्ल की सीक्वल है। इस फिल्म की कहानी की बात करें तो ये आगरा के एक लड़के करन कुमार (आयुष्मान खुराना) की है जो बचपन से ही लड़कियों की आवाज निकालकर कभी अपने दोस्तों को बचाता था तो कभी रामलीला और जगराते में नाच गाना करता है। करम के पिता जगजीत (अन्नू कपूर) के ऊपर कई लोन हैं जिन्हें चुकाने के लिए करन नौकरी ढूंढता है। यहां तक फिल्म की कहानी को पहले वाली फिल्म के जैसा ही रखा है। आप फिल्म की शुरुआत में देखेंगे कि जगराते के दौरान करन और परी (Ananya Pandey) की कहानी सबको पता चल जाती है और परी के पापा जयपाल श्रीवास्तव (मनोज जोशी ) करम की फ़ैमिली बैकग्राउंड देख कर उसे  20-30 लाख रुपये कमाने के लिए 6 महीने का वक्त देते हैं और कहते हैं तभी परी से करम की शादी करवायेंगे।

दोस्त देता है करम को डांसर बनने की सलाह

करम को जब कहीं भी नौकरी नहीं मिलती तो उसका दोस्त स्माइली (मनजोत सिंह) उसे लड़की बन के डांस करने का आइडिया देता है। तभी पूजा की मुलाकात अबू सलीम (परेश रावल) के परिवार से होती है और तब आता है फिल्म में ट्विस्ट। जब पूजा के चार आशिक उनसे शादी करने के पीछे पड़ जाते हैं। फिल्म में यही देखने वाले सीन है कि इन परेशानियों से करम अपने आपको कैसे बचाता है और फिल्म के आखिरी में क्या सोशल मैसेज देता है।

थिएटर में जाकर देखें फिल्म  (DreamGirls 2 Movie Review)

अब ये जानने के लिए तो आपको थिएटर में जाकर फिल्म देखनी पड़ेगी। तो देर किस बात की जल्दी से टिकट बुक करिए और अपने दोस्तों के साथ फिल्म को इंजॉय करिये  यह जानने के लिए तो आपको फिल्म देखनी पड़ेगी। तो देर किस बात की जल्दी से टिकट बुक कीजिए और अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ फिल्म को इंजॉय करिए।

राज शांडिल्य ने किया है फिल्म का डायरेक्शन

आपको पता हो कि, राज शांडिल्य एक बार फिर ड्रीम गर्ल 2 के जरिये आयुष्मान खुराना को पूजा बनाकर वापसी कर रहे हैं। फिल्म की कहानी को नरेश कथूरिया ने लिखा है। फिल्म के हर किरदार ने अपनी दमदार एक्टिंग से सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया है। लोगों की तरफ से भी ड्रीम गर्ल 2 को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। लेकिन फिल्म में दो राइटर होने की वजह से फिल्म का क्लाइमेक्स को उतना इंटरेस्टिंग नहीं बन पाया है।

फिल्म का म्यूजिक

आपको बता दें कि, ड्रीम गर्ल 1 के बाद ड्रीम गर्ल 2 का म्यूजिक भी मीत ब्रोस ने दिया है। इस बार मीत ब्रोस का साथ दे रहे हैं तनीश बागची, फिल्म का मेन सॉन्ग ‘मेरे दिल का टेलिफोन’ को रीमिक्स कर की वापस लाया गया है। गाने में आयुष्मान की अदाओं ने लोगों का दिल जीत लिया है।

Latest

Don't miss

Tanuja Birthday: धर्मेंद्र ने जब नशे में कर दी ऐसी हरकत, तनुजा ने जड़ दिया थप्पड़

Tanuja Birthday: 70 के दशक की फेमस अदाकारा और काजोल (Kajol) की मां तनुजा (Tanuja) का आज जन्मदिन है। एक्ट्रेस का जन्म 23 सितंबर...

Prem Chopra  Birthday: बनना चाहते थे हीरो, बन गए विलेन जिसके खौफ से पति छिपा लेते थे अपनी बीवियां

Prem Chopra  Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) इंडस्ट्री का वो नाम है जिनके नाम से लोग अपनी बीवीयों को छिपा...

एमी जैक्सन की फोटो देख फैंस की हालत हो गई खराब, इस फेमस एक्टर से कर डाली तुलना

Amy Jackson Transformation: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी छाप छोड़ चुकीं एमी जैक्सन का नाम इंडस्ट्री की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस की लिस्ट में...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here