Don 3: फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 को लेकर इस दौरान कई फेरबदल चल रहे हैं. दरअसल, बीते दिनों धुरंधर की सफलता के बाद रणवीर सिंह को लेकर भी खबरें आईं की उन्होंने डॉन 3 छोड़ दी है और वह अलग जॉनर की फिल्में करना चाहते हैं. हालांकि इसको लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी भी बाकी है. इसके अलावा लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और विक्रांत मैसी ने भी फिल्म को छोड़ दिया है. जिससे मेकर्स अब नए कलाकारों की तलाश में जुटे हैं. अब पता चला है कि फरहान अख्तर ने विक्रांत के फिल्म छोड़ने के बाद रजत बेदी का रुख किया और वो एक्टर की जगह ले सकते हैं.
रजत बेदी बन सकते हैं डॉन 3 का हिस्सा
दरअसल, रजत बेदी हाल ही में शाहरुख खान के बेटे के निर्देशन में बनी पहली वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में दिखे थे और इसको लेकर उन्होंने खूब तारीफें भी बटोरी थी. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉन 3 के लिए अब विक्रांत मैसी के फिल्म छोड़ने के बाद रजत बेदी से बातचीत चल रही है. बताया गया कि, “फरहान अख्तर और रजत के बीच बातचीत हुई है और उम्मीद है कि वे जनवरी में फरहान के खार स्थित ऑफिस में मिलेंगे और रोल पर चर्चा करेंगे. यह किरदार कहानी का बड़ा पहलू है और इसमें बदलाव किए जा रहे हैं”
विक्रांत मैसी ने इस कारण छोड़ी डॉन 3
बता दें कि जुलाई 2025 में विक्रांत मैसी के डॉन 3 से बाहर होने की खबर आई थी. जानकारी के मुताबिक बताया गया था कि एक्टर किरदार से ना खुश थे, क्योंकि वह किरदार के लिए खास तरह का बदलाव और गहराई चाहते थे, जो कि फाइनल ड्राफ्ट में नजर नहीं आया. वहीं, विक्रांत की जगह आदित्य रॉय कपूर, विजय देवरकोंडा जैसे नामों का भी सुझाव दिया गया था. हालांकि मेकर्स ने फिर स्क्रिप्ट में सुधार का फैसला लिया.
लीड रोल की तलाश में डॉन 3 के मेकर्स
हाल ही में रणवीर सिंह को लेकर भी खबर आ चुकी है कि उन्होंने भी डॉन 3 छोड़ दी है. हालांकि ऑफिशियल बयान आना बाकी है. लेकिन इस बीच डॉन 3 में लीड रोल के लिए ऋतिक रोशन का नाम खूब चर्चा में है. हालांकि इसको लेकर भी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें- Thalapathy Vijay की आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, जान लें डिटेल्स