बॉर्डर 2 सिनेमाघरों में 23 जनवरी को रिलीज हो चुकी है. फिल्म का जबरदस्त क्रेज लोगों के बीच देखने को मिल रहा है. फिल्म ने रिलीज के महज तीन दिनों में 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म लगातार अच्छी कमाई कर रही हैं. इन सभी के बीच फिल्म का एक सीन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और उस सीन को लेकर दिलजीत दोसांझ ने भी जमकर तारीफ की है.
फिल्म में सख्त मेंटोर के रोल में दिखे हैं सनी देओल
दरअसल, बॉर्डर 2 के ऐसे तो सोशल मीडिया पर कई सींस देखने को मिले है. इसमें से एक सीन ऐसा भी है जिसमें दिखाया जाता है कि सनी देओल यानी कि फतेह सिंह कलेर एक बहुत ही अनुशासित और स्ट्रिक्ट मेंटोर होते हैं. जो अपने जूनियर सैनिकों की हर गलती पर सजा देते हैं. इसमें से कुछ स्टूडेंट्स में अरिजीत सिंह और अहान भी शामिल हैं.
दिलजीत ने सनी देओल और मोना सिंह को कहा ब्यूटी एंड द बीस्ट
तो फिल्म के वायरल सीन में दिखाया जाता है कि सनी देओल फिल्म में बनी अपनी पत्नी मोना सिंह को बाइक पर बैठाकर ला रहे हैं. इस दौरान ग्राउंड पर दिलजीत और अहान सजा काट रहे होते हैं. जिसके बाद बाइक पर सनी और मोना को आते हुए देख दिलजीत कहते हैं, “ब्यूटी एंड द बीस्ट’, जिसे फतेह सिंह कलेर सुन लेते हैं और बाइक रोकते हैं, वापस से दोनों के पास जाते हैं और पूछते हैं कि आपके क्या कहा. इसपर पहतो तो दोनों मना कर देते हैं, लेकिन जब सनी ने उनसे चिल्ला कर पूछा तो दिलजीत कहते हैं कि, “ब्यूटी एंड द बीस्ट सर”.
लोगों को पसंद आया ये सीन
इसके आगे सनी दोनों पर चिल्लाते हैं और कहते हैं कि, ‘शर्म नहीं आती मैडम(मोना सिंह) को बीस्ट बुलाते हुए, माफी मांगो. इसके बाद दिलजीत और अहान मोना से माफी मांगते हैं और अपना ग्राउंड का राउंड पूरा करते हैं. इसपर मोना बाद में सनी से कहती हैं कि आपने मुझे बीस्ट बना दिया. जिसपर सनी हंसते हुए कहते हैं कि मैंने खुद को भी तो ब्यूटी कहा है ना. यह सीन काफी फनी है, जिसके बाद थिएटर में भी लोग इसपर हंसते हुए नजर आए हैं.
फिल्म ने किया इतना कलेक्शन
बता दें कि फिल्म को रिलीज हुए पांच दिन हो गए हैं और फिल्म ने अपने पांचवें दिन 19.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस तरह से फिल्म ने कुल सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 195.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म 200 करोड़ के करीब पहुंच गई है. मूवी में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम रोल में नजर आए हैं.
यह भी पढ़ें- Border 2 Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर ‘बॉर्डर 2’ का जलवा बरकरार, 5वें दिन फिल्म ने उड़ाए इतने करोड़