आदित्य धर के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. लोग इसके किरदारों और एक्टर्स की शानदार एक्टिंग की जमकर तारीफें कर रहे हैं. रणवीर सिंह को लोगों ने हमजा के रोल में काफी पसंद किया है और रहमान डकैत के रोल में दिखे अक्षय खन्ना के भी लोग फैन हो गए हैं. वहीं, फिल्म को रिलीज हुए 34 दिन बीत चुके हैं. तो चलिए एक नजर डालते हैं फिल्म के कलेक्शन पर.
धुरंधर ने 34वें दिन किया इतना कलेक्शन
धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. मूवी हर रोज नए रिकॉर्ड्स बना रही है. फिल्म ने अपने 34वें दिन सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 4.25 करोड़ की कमाई की है. इस तरह से मूवी का कुल कलेक्शन भारत में 786 करोड़ हो गया है. वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 1247 करोड़ की कमाई कर ली है.
धुरंधर ने दी पुष्पा 2 और छावा को मात
वहीं, धुरंधर ने एक बार फिर से अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 और विक्की कौशल की छावा को 34वें दिन भी कमाई में मात भी दी है.क्योंकि पुष्पा 2 ने अपने 5वें बुधवार को सिर्फ 2.41 करोड़ कमाए थे और छावा ने 2.36 करोड़ का कलेक्शन किया. इन दोनों ही मूवीज को पीछे छोड़ते हुए फिल्म ने अपने 5वें बुधवार को 4.25 करोड़ कमाए है.
फिल्म में नजर आए ये कलाकार
बता दें कि आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी धुरंधर में रणवीर सिंह ने लीड रोल किया है. हालांकि फिल्म की सारी लाइमलाइट अक्षय खन्ना लूट ले गए है. फिल्म में इन दोनों कलाकारों के अलावा संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, सारा अर्जुन जैसे एक्टर्स नजर आए हैं. वहीं, क्रिस्टल डिसूजा और आयशा खान एक आइटम नंबर शरारत में नजर आई.
यह भी पढ़ें- Ikkis Box Office Day 7: बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाई अगस्त्य नंदा की फिल्म, सातवें दिन हुई इतनी कमाई