Friday, 26 December, 2025

---विज्ञापन---

‘नकली खूबसूरती…’ Dhurandhar के बाद दीपिका पादुकोण को ध्रुव राठी ने बनाया निशाना, भड़के फैंस ने कहा…

Dhruv Rathee on Deepika Padukone: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' की प्रोपेगैंडा बताने के बाद फेमस यूट्यूबर ध्रुव राठी ने अब दीपिका पादुकोण की खूबसूरती पर सवाल उठाया है.

Dhruv Rathee on Deepika Padukone
दीपिका पादुकोण को ध्रुव राठी ने बनाया निशाना

Dhruv Rathee on Deepika Padukone: फेमस यूट्यूबर ध्रुव राठी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार भी ध्रुव राठी अपने बॉलीवुड कॉन्टेंट वीडियो की वजह से चर्चा में है. रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ की आलोचना करने के बाद अब ध्रुव राठी ने दीपिका पादुकोण की खूबसूरती को नकली बताया है. दरअसल, ध्रुव राठी ने अपने नए यूट्यूब वीडियो में दीपिका पादुकोण का जिक्र करते हुए दावा किया कि एक्ट्रेस ने अपना स्किन लाइटनिंग ट्रीटमेंट करवाया है. ध्रुव राठी की वीडियो पर दीपिका के फैंस भड़क गए. चलिए आपको पूरा माजरा समझाते हैं.

‘नकली खूबसूरती…’

वीडियो क्रिएटर ध्रुव राठी ने गुरुवार को अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया वीडियो अपलोड किया है जिसका टाइटल उन्होंने ‘बॉलीवुड सेलेब्रिटीज फेक ब्यूटी’ रखा है. इस वीडियो में ध्रुव राठी ने बिपाशा बसु, दीपिका पादुकोण, शिल्पा शेट्टी, काजोल और प्रियंका चोपड़ा समेत कई बॉलीवुड एक्ट्रेस के नाम लेते हुए दावा किया कि इन सभी ने स्किन लाइटनिंग ट्रीटमेंट करवाया है.

यह भी पढ़ें: रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर 2’ में होगा बॉलीवुड का ये सुपरस्टार, मिथुन चक्रवर्ती ने दिया बड़ा हिंट

ध्रुव राठी ने क्या कहा?

ध्रुव राठी ने वीडियो में आगे कहा, ‘जब इन एक्ट्रेस ने अपना करियर शुरू किया था, तब इनका स्किन कलर थोड़ा डार्क था. वहीं, आजकल ये एक्ट्रेस काफी गोरी हैं और इनकी स्किन लाइट दिखाई देती है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘इन एक्ट्रेस की गोरी स्किन का राज ना तो कोई क्रीम है ना धूप से बचना है. असल में ये एक्ट्रेस ग्लूटाथियोन इंजेक्शन का इस्तेमाल करती हैं, जो स्किन लाइटनिंग का पॉपुलर तरीका है.’

Youtuber Dhruv Rathee in his latest video blames Deepika for skin lightening treatment
by u/Away_Ad_179 in bollynewsandgossips

ध्रुव राठी पर भड़के दीपिका के फैंस

ध्रुव के इस वीडियो को देखकर दीपिका के फैंस भड़क गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर ध्रुव राठी की जमकर क्लास लगाई, जिसके बाद ये विवाद रेडिट पर सामने आया, जहां दीपिका के फैंस उनके बचाव में उतर गए. फैंस ने ध्रुव राठी से कहा कि वो दीपिका को निशाना बनाना बंद करें. एक फैन ने कहा, ‘लाइटिंग से मदद मिलती है और फाइनल कट में एडिटिंग भी होती है। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने कोई ट्रीटमेंट करवाया है’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘उनकी बचपन की तस्वीरें देखिए, वो इतनी सांवली नहीं थीं, मुश्किल से मीडियम स्किन टोन की.’

First published on: Dec 26, 2025 12:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.