Deepika Ranveer Wedding Anniversary: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बी-टाउन के पॉपुलर कपल्स हैं। एक दूसरे के प्यार में पड़े दीपवीर ने 14 नवंबर साल 2018 को शादी कर ली थी। अब दोनों की शादी को 5 साल पूरे हो गए हैं। दीपिका और रणवीर की वेडिंग इटली के लेक कोमो स्थित 700 साल पुराने विला डेल बालबियानेलो में हुई थी। सीक्रेट शादी में चुनिंदा लोगों को ही इनवाइट किया गया था। यहां तक की इनकी शादी की फोटोज भी सामने नहीं आए थे, कुछ ही फोटो थे जो मीडिया को मिले थे।
लेकिन हाल ही में हुए ‘कॉफी विद करण सीजन 8’ में 5 साल बाद दीपवीर की शादी की एल्बम दिखाई गई। जैसी इनकी शादी थी, वैसी ही इनकी लव स्टोरी थी, बड़ी ही दिलचस्प और मजेदारा। तो आइए आज इस खास मौके पर जानते हैं इस फेमस कपल की लव स्टोरी।
यह भी पढ़ें: पलक को बाहों में जकड़े कैमरे में कैद हुए छोटे नवाब! तस्वीरें देख नहीं होगा यकीन
फिल्म के सेट पर बेकाबू हुए दीपवीर (Deepika Ranveer Wedding Anniversary )
पता हो कि, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘राम-लीला’ की शूटिंग कर रहे थे। खबरों के अनुसार फिल्म के हिट गाने की ‘अंग लगा दे’ का ‘किस’ सीन शूट हो रहा था। गाने की शूटिंग हो गई थी,
ऐसे में डायरेक्टर ने कट बोला लेकिन ये दोनों एक दूसरे में इस कदर खोए हुए थे, की कुछ सुने बिना किस किए जा रहे थे। दोनों को इस हालात में देखकर सेट पर खड़े लोग हैरान हो गए। तभी दोनों की डेटिंग कंफर्म हुई।
लव रिलेशन से डरती थीं दीपिका (Deepika Ranveer Wedding Anniversary)
एक इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण ने खुद इस बात का खुलासा किया की वो किसी लव रिलेशन में जुड़ने से डरती थी। एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया कि वो 13 साल की उम्र में लव रिलेशन में रहने और फिर धोखा मिलने पर वो पूरी तरह टूट गई थीं।
ऐसे में वो फिर से किसी रिश्ते में जुड़ने से पहले डरती थीं। हालांकि उन्हें भी रणवीर से प्यार हो गया था, लेकिन कभी भी उन्होंने इस बात की हिम्मत नहीं कि की वो इसे स्वीकार करे।
डेटिंग के 6 साल बाद की शादी (Deepika Ranveer Wedding Anniversary)
दीपिका और रणवीर ने एक दूसरे को 6 साल तक डेट किया। इसके बाद 14 नवंबर साल 2018 में शादी कर ली। दोनों की शादी बड़ी ही रॉयल थी, जो इटली में हुई थी।
इस शादी में कुछ खास लोगों को ही आमंत्रित किया गया था। हालांकि बाद में दोनों ने अपने दोस्तों और करीबियों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन दिया।