Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

एक बार फिर मदद के लिए आगे आए ऋतिक रोशन, फिल्म से जुड़े वर्कर्स के लिए दिया दान

सारिका स्वरूप  कोरोना वायरस ( Coronavirus) महामारी से इस वक़्त पूरा देश संकट में है। ऐसे मे सबसे ज्यादा परेशानी लाखो गरीब मजदूरों को उठानी पड़ रही है। इस स्थिति में वो अपनी जरूरी आवश्यकताओं को पूरा करना तो दूर एक वक़्त कि रोटी के लिए भी कुछ नहीं कर पा रहे। ऐसे लोगों के […]

सारिका स्वरूप 

कोरोना वायरस ( Coronavirus) महामारी से इस वक़्त पूरा देश संकट में है। ऐसे मे सबसे ज्यादा परेशानी लाखो गरीब मजदूरों को उठानी पड़ रही है। इस स्थिति में वो अपनी जरूरी आवश्यकताओं को पूरा करना तो दूर एक वक़्त कि रोटी के लिए भी कुछ नहीं कर पा रहे। ऐसे लोगों के लिए पूरा बॉलीवुड मसीहा बन खड़ा है। आए दिन हर रोज कोई ना कोई सेलिब्रिटी महादान कर के इन लोगो की मदद कर रहे है । 





हाल ही में ऋतिक रोशन   ( Hrithik Roshan) ने एक बार फिर मदद का हाथ बढाया है, इस बार उन्होनें 4,000 दिहाड़ि मजदूरों (daily-wage) और कलाकारों की  मदद करने के लिए सिने और टीवी कलाकार संघ (CINTAA) में 25 लाख रुपये का योगदान दिया है। 



हर दिन के साथ स्थिति ओर भी विकट होती जा रही है, ऐसे में रितिक द्वारा दिया गया दान ज़रूरतमंद लोगों को आवश्यक चीज़े कि जरूरत पूरी करने के काम आएगी।



एक रिपोर्ट में CINTAA के वरिष्ठ संयुक्त सचिव और चेयरपर्सन अमित बहल ने इसका खुलासा किया है । उन्होने सुपरस्टार को उनकी उदारता के लिए धन्यवाद कहा है । उन्होने बताया  कि KWAN  जिसको इस वक़्त रितिक संभाल रहे है, कुछ दिन पहले ही हमारे बैंक अकाउंट के डिटेल्स मांगे थे, जिसके तुरंत बाद उन्होनें 25 लाख रुपए उसमें ट्रांसफर कर दिए । हम उनके द्वारा जमा कराए गए राशि से ज़रूरतमंद लोगों कि मदद करेेंगे।



इसके अलावा, उन्होने  विद्या बालन के योगदान के बारे में बात करते हुए कहा कि  “उन्होंने भी  (प्रोड्यूसर्स) गिल्ड के माध्यम से अपना डोनेशन दिया है , और वो भी हमारी मदद कर के बहुत खुश है। हम इनकी मदद कि सराहना करते है, जो गरीबों कि मदद के लिए आगे आ रहे है ।



आपको बता दे कि यह पहली बार नहीं है जब रितिक ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। 





इससे पहले भी उन्होने बीएमसी कार्यकर्ताओं के लिए N95 और FFP3 मास्क की व्यवस्था कर के लोगों की मदद कि थी, साथ ही जरूरतमंद लोगों के लिए 1.2 लाख से अधिक पौष्टिक भोजन की सुविधा भी प्रदान की है ।

First published on: Apr 16, 2020 12:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.