---विज्ञापन---

Chhaava ने लूटा बॉक्स ऑफिस, 500 करोड़ से बस इतनी दूर फिल्म, जानें 16वें दिन की कमाई

Chhaava Box Office Collection Day 16: विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल की कमाई की है और अभी भी इसकी रफ्तार कम नहीं हुई है। आइए जानते हैं कि फिल्म 'छावा' ने 16वें दिन कितनी कमाई की है?

Chhaava
Chhaava

Chhaava Box Office Collection Day 16: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ को रिलीज हुए 15 दिन से ज्यादा का समय हो गया है। जी हां, इस फिल्म को टिकट खिड़की पर आए 16 दिन हो गए हैं। फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद अच्छी पकड़ बना रखी है और ये फिल्म टिकट खिड़की को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। विक्की कौशल की इस फिल्म पर नोटों की जमकर बारिश हुई है। आइए जानते हैं फिल्म की 16वें दिन की कमाई और इसका टोटल कलेक्शन क्या है?

‘छावा’ की 16वें दिन की कमाई

Sacnilk.com की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने अपनी रिलीज के 16वें दिन 21.00 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि, अभी ये इस फिल्म के शुरुआती और अनुमानित आंकड़े हैं और इनमें बदलाव भी हो सकता है। इसी के साथ फिल्म ‘छावा’ की टोटल कमाई 433.50 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म से उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म जल्दी ही 500 करोड़ रुपये के आंकड़े को भी पार कर लेगी।

500 करोड़ क्लब में एंट्री करने को तैयार ‘छावा’

जिस तरह से फिल्म ‘छावा’ टिकट खिड़की पर कमाई कर रही है और इसकी रफ्तार को देखकर उम्मीद है कि फिल्म 500 करोड़ क्लब में एंट्री करने के लिए अब ज्यादा टाइम नहीं लेगी और जल्दी ही कई फिल्मों को पछाड़ सकती है। हालांकि, देखने वाली बात होगी कि विक्की कौशल की इस फिल्म को 500 करोड़ कमाने के लिए और कितना टाइम लगता है?

रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में

बता दें कि इस फिल्म में विक्की कौशल के अलावा रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में हैं। फैंस को फिल्म का ट्रेलर ही बेहद कमाल लगा था। वहीं, फिल्म पर भी दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया है। लोगों को ये फिल्म खूब पसंद आई है। गौरतलब है कि साल 2025 जबसे शुरू हुआ है तबसे ही टिकट खिड़की पर कई फिल्में रिलीज हो चुकी है। इन सभी फिल्मों में विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने कमाल की कमाई की है।

यह भी पढ़ें- अय्याशी करी तो दिल खोल कर करी… लखनऊ कॉन्सर्ट में Honey Singh ने क्यों कहीं ये बात?

First published on: Mar 02, 2025 07:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.