Border 2 X Review: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ आज यानी 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म के गाने, टीजर और ट्रेलर ने पूरी तरह से फिल्म की बॉक्स ऑफिस फिल्डिंग को सेट कर रखा था. फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी बज बना हुआ है, इसलिए जैसे ही आज सुबह फिल्म रिलीज हुए लोग इसे देखने थिएटर पहुंचे. अब फिल्म देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं. चलिए X रिव्यू के जरिए जानते हैं कि लोगों को सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ आखिर कितनी पसंद आई?
#Border2 Review | A top-notch tribute to the classic Border (1997) | #SunnyDeol roars like a TIGER on celluloid.#VarunDhawan delivers one of the finest performances of his career- his haters and trolls will hide their faces after witnessing this performance.#AhaanShetty and… pic.twitter.com/UOWlrfBJd4
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) January 23, 2026
लोगों को कैसी लगी ‘बॉर्डर 2’
सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान पांडे स्टारर इस फिल्म का पहले शो देखने वाले ज्यादातर लोगों ने इसकी तारीफ की है. जैसे एक X यूजर ने लिखा, ‘क्लासिक बॉर्डर (1997) को एक शानदार श्रद्धांजलि मिली. सनी देओल सेल्युलाइड पर शेर की तरह दहाड़ते है. वरुण धवन ने अपने करियर की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक दी है. इस परफॉर्मेंस को देखने के बाद उनके हेटर्स और ट्रोलर्स अपना मुंह छिपा लेंगे. अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ ने जबरदस्त सपोर्ट दिया है. अनुराग सिंह ने एक अच्छी, मास फिल्म बनाई है, जो देखने लायक है.’
#Border2Review ⭐️⭐️⭐⭐️½
— Kavya Awasthi (@Kavya1140) January 23, 2026
Border 2 is a complete package of war, action, emotions, and patriotism. Sunny Deol's performance is outstanding and Varun Dhawan gets a heroic climax. The songs like Ghar Kab Aaoge and Mitti Ke Bete are tear jerks. Overall a thrilling watch pic.twitter.com/n9rSzLeB3A
एक अन्य यूजर ने लिखा, फिल्म ‘बॉर्डर 2′ वॉर, एक्शन, इमोशन और देशभक्ति का एक पूरा पैकेज है. सनी देओल की परफॉर्मेंस जबरदस्त है और वरुण धवन को एक हीरो वाला क्लाइमेक्स मिलता है. घर कब आओगे और मिट्टी के बेटे जैसे गाने रुला देते हैं. कुल मिलाकर यह एक रोमांचक फिल्म है.’
#Border2Review – ⭐⭐⭐⭐⭐
— टिंगल कांटी (@Tingalkanti) January 23, 2026
Border2 ने जो आग लगाई है, पूरा दिल्ली NCR में बारिश हो रही है … ये आग बिना लाहौर गए नहीं बुझेगी …🔥🔥
अभी तो सुरुआत हुआ है ,अभी तो तूफान उठेगा 🔥🔥⚡⚡⚡#Border2 pic.twitter.com/6lFCCe5Plp
एक और यूजर ने लिखा, ‘बॉर्डर 2 ने जो आग लगाई है, उससे पूरे दिल्ली NCR में बारिश हो रही है. ये आग बिना लाहौर गए नहीं बुझेगी. अभी तो शुरुआत हुई है, अभी तो तूफान उठेगा.’
Border 2 is quite a cringeworthy movie and falls into the same bracket as Gadar 2.
— Nothing (@Thinkerr_11) January 23, 2026
Poor VFX, below-average music, and unnecessarily emotional scenes.
Sunny Deol’s illogical shouting and screaming make it unbearable.
You never feel connected to the story.
Diljit and Ahaan… pic.twitter.com/tK9XSVmSTf
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बॉर्डर 2 एक बहुत ही अजीब फिल्म है और गदर 2 जैसी ही कैटेगरी में आती है. खराब VFX, औसत से कम म्यूजिक और बेवजह इमोशनल सीन. सनी देओल का बिना मतलब का चिल्लाना और चीखना इसे बर्दाश्त से बाहर बना देता है. आप कहानी से कभी जुड़ाव महसूस नहीं करते. दिलजीत और अहान शेट्टी ने शानदार परफॉर्मेंस दी है.