Saturday, 10 January, 2026

---विज्ञापन---

77 साल पुरानी वो भूतिया फिल्म, जिसके एक गाने ने लता मंगेशकर को बनाया रातोंरात स्टार

Horror Movie: 77 साल पहले आई इस भूतिया फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म का एक गाना इस तरह पॉपुलर हुआ कि लता मंगेशकर रातोंरात स्टार बन गईं.

Lata Mangeshkar

Horror Movie: आज हम आपको एक ऐसी भूतिया फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसके एक गाने ने बॉलीवुड की महान सिंगर लता मंगेशकर को स्टार बना दिया था. उस दौर में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म की जबरदस्त कहानी और कास्ट ने हर किसी का दिल जीत लिया था. ये फिल्म बॉलीवुड की पहली हॉरर फिल्म कहलाती है. चलिए इसके बारे में जानते हैं.

बॉलीवुड की पहली हॉरर फिल्म

हम बात कर रहे हैं साल 1949 की ब्लॉकबस्टर फिल्म महल की, जिसमें अशोक कुमार और मधुबाला लीड रोल में थे. फिल्म की कहानी एक रहस्यमई लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में जब शंकर एक हवेली में रहने आता है, तो उसे उसके दुखद अतीत के बारे में पता चलता है. आगे कहानी तब जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलता है जब उसे एक ऐसी महिला दिखती लगती है, जो खुद को उसकी प्रेमिका होने का दावा करती है. अपने रिलीज पर इस फिल्म को नकारात्मक समीक्षाएं मिलीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कमाल कर दिखाया. ये दशक की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक और बॉम्बे टॉकीज के इतिहास की सबसे बड़ी और सफल फिल्मों में से एक बनकर उभरी.

गाने ने बदली लता मंगेशकर की किस्मत

‘महल’ का डायरेक्शन कमाल अमरोही ने किया था. ये उनकी भी पहली फिल्म थी. खास बात ये है कि इस फिल्म के एक गाने ने लता मंगेशकर को रातोंरात स्टार बना दिया था. फिल्म में शामिल गाना ‘आएगा, आएगा, आने वाला, आएगा’ उस समय काफी पॉपुलर हुआ, जिससे लता मंगेशकर को भी अच्छी-खासी पहचान मिली थी. अब इस फिल्म को रिलीज हुए 77 साल का समय हो चला है, लेकिन इसकी कहानी आज भी उतनी ही जीवंत है, जितना अपने रिलीज के वक्त थी.

First published on: Jan 09, 2026 11:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.