Blockbuster Movie: अमिताभ बच्चन सहित इस फिल्म में कई बड़े स्टार्स शामिल हैं. कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म की कहानी आज भी खूब पसंद की जाती है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े और ब्लॉकबस्टर शामिल हुई. फिल्म ने अपने बजट से 15 गुना ज्यादा की जबरदस्त कमाई की. इस मल्टीस्टारर फिल्म में चार-पांच नहीं, बल्कि बॉलीवुड के सात दिग्गज कलाकार शामिल थे, जिन्होंने अपनी कलाकारी से सबका दिल जीत लिया था.
कौनसी फिल्म?
इस फिल्म में बॉलीवुड के तीन सुपरस्टार लीड रोल में थे. एक अमिताभ बच्चन, दूसरा ऋषि कपूर और तीसरा विनोद खन्ना. तीनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी ने कमाल कर दिया था. इसी के साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस नीतू सिंह, परवीन बॉबी और शबाना आजमी नजर आई थीं. इनके अलावा दिग्गज एक्टर प्राण भी इस फिल्म का हिस्सा थे और ये फिल्म है ‘अमर अकबर एंथनी’, जिसमें अमिताभ बच्चन ने एंथनी, ऋषि कपूर ने अकबर और विनोद खन्ना ने अमर नाम का किरदार निभाया था. फिल्म में दिवंगत एक्ट्रेस निरुपा रॉय, रंजीत, कमल कपूर, मुकरी, जीवन, मूलचंद और युसूफ खान जैसे शानदार कलाकार भी शामिल थे.
कमाई से उड़ाया गर्दा
इस फिल्म की कहानी तीन सेज भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बचपन में अलग हो जाते हैं और अलग-अलग धर्म में पलते-बढ़ते हैं. फिम को मन्नू देसाई ने डायरेक्ट किया था. कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म की दीवानगी आज भी देखने को मिलती है. अपने रिलीज के वक्त इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी. करीब 1 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘अमर अकबर एंथनी’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 7.20 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 15.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसी के साथ अमर अकबर एंथनी साल 1977 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी. साल 1977 में आई इस फिल्म को 48 साल बीत रह हैं, लेकिन इसके प्रति दर्शकों का प्यार अभी भी वैसा ही जैसा पहले था. इसे आप Amazon Prime Video पर देख सकते है.