अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी लंबे वक्त बाद एक बार फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार है. प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनने वाली अक्षय कुमार स्टारर फिल्म भूत बंगला को लेकर एक अपडेट आया है. भूत बंगला से पहले प्रियदर्शन और अक्षय कुमार हेरा फेरी, गरम मसाला, भागम भाग, भूल भुलैया, जैसी कई बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. फिल्म की रिलीज डेट मेकर्स ने अनाउंस कर दी है. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.
इस दिन रिलीज होगी भूत बंगला
दरअसल, 7 जनवरी को देर रात भूत बंगला के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की है. बालाजी मोशन पिक्चर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका अपडेट शेयर करते हुए लिखा, “बंगले से एक खबर आई है. दरवाजे 15 मई 2026 को खुलने वाले हैं. सिनेमाघरों में मिलेंगे. फिल्म की रिलीज डेट के साथ अक्षय कुमार का पोस्टर भी शेयर किया गया है, जिसमें वह एक फोटो में हाथ में लालटेन लेकर दीवार पर खड़े हैं और दूसरी फोटो में वह कटोरी में दूध पी रहे हैं और बिल्ली उनके कंधे पर बैठी है. फिल्म को बालाजी मोशन पिक्चर्स, केप ऑफ गुड फिल्म्स, शोभा कपूर और एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है.
भूत बंगला में नजर आएंगे ये कलाकार
अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में मनोज जोशी, मनु मेनन, मिथुन चक्रवर्ती, तब्बू, वामिका गब्बी, विंदू दारा सिंह, परेश रावल, जेमी लिवर, मिथिला पालकर, राजपाल यादव समेत कई कलाकार नजर आएंगे. वहीं, शहनाज गिल इस मूवी में एक सॉन्ग में दिखाई देंगी.
भूत बंगला के अलावा इन फिल्मों में दिखेंगे अक्षय कुमार
वहीं, भूत बंगला के अलावा अक्षय कुमार वेलकम टू द जंगल और हैवान फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म हैवान की रिलीज डेट को फिलहाल अनाउंस नहीं किया गया है. वहीं, वेलकम टू द जंगल इसी साल रिलीज हो सकती है.
यह भी पढ़ें- Dhurandhar Box Office Collection: 34वें दिन भी धुरंधर का धमाल बरकरार, पुष्पा 2 और छावा को फिर दी मात