---विज्ञापन---

B’day Special: पहली फिल्म से रातों-रात स्टार बने विवेक ओबेरॉय, जानें जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें

Vivek Oberoi B’day: बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) को कौन नहीं जानता, जिनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ हमेशा ही चर्चाओं में रहीं। विवेक ओबेरॉय ने सिनेमा में आते ही धमाल मचा दिया था। वहीं आज वो अपना 46वां जन्मदिन (Vivek Oberoi 46th Birthday) मना रहे हैं और इस खास दिन पर हम आपको बताएंगे […]

Vivek Oberoi B’day: बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) को कौन नहीं जानता, जिनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ हमेशा ही चर्चाओं में रहीं। विवेक ओबेरॉय ने सिनेमा में आते ही धमाल मचा दिया था। वहीं आज वो अपना 46वां जन्मदिन (Vivek Oberoi 46th Birthday) मना रहे हैं और इस खास दिन पर हम आपको बताएंगे उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें।

यहाँ पढ़िएहैदराबाद में ‘ब्रह्मास्त्र’ का इवेंट कैंसिल, जूनियर एनटीआर ने फैंस से मांगी माफी

पहली बार इस फिल्म में दिखे विवेक

Vivek Oberoi's Mumbai house raided in Sandalwood drugs saga | Deccan Herald

विवेक का जन्म 3 सितंबर 1976 में हुआ। वो बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुरेश ओबेरॉय के बेटे हैं। उनका जन्म एक फिल्मी बैकग्राउंड में हुआ और यही वजह थी कि वो भी एक एक्टर बनना चाहते थे। उनकी फिल्मी करियर की शुरुआत बेहद ही शानदार रही। बता दें, विवेक ओबेरॉय ने साल 2002 में बॉलीवुड में कदम रखा। पहली बार वो फिल्म ‘कंपनी’ में नजर आए। उन्होंने पर्दे पर आते ही तहलका मचा दिया। ‘कंपनी’ के बाद ही उनके सामने फिल्मों की लाइनें लग गई।

फिल्म ‘साथिया’ से एक्टर ने भरी उड़ान

Why was Vivek Oberoi looking superior to Sanjay Dutt in the shootout at Lokhandwala, even after Sanjay Dutt being the main lead? - Quora

इस फिल्म के बाद वो ‘साथिया’ में नजर आए। ये फिल्म सिनेमा की बॉल्कबस्टर फिल्म साबित हुई। इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर के बाहर लाइनें लग गई। जानकारी है कि, इस फिल्म लगभग 12 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। इसके बाद वो ‘ओमकारा’, ‘शूट आउट एट वडाला’ ‘युवा’, ‘किसना’ जैसी फिल्मों में दिखाई दिए। लेकिन वहीं कहते हैं ना जो किस्मत को मंजूर होता है वो होकर रहता है।

विवेक की जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट

Vivek Oberoi says he 'just wanted to have flings' after being 'let down' in love | Entertainment News,The Indian Express

एक समय ऐसा आया कि उनको फिल्में मिलना बंद हो गई और उनका करियर खत्म होता चला गया। रिपोर्ट के मुताबिक  खबरें थी कि, विवेक ओबेरॉय का ऐश्वर्या राय के साथ अफेयर था जिसे लेकर सलमान खान ने विवेक को धमकी भी दी थी और इस वजह से विवेक-ऐश्वर्या का ब्रेकअप हो गया। इसके बाद उन्होंने साल 2010 में प्रियंका अल्वा संग शादी रचाई।

यहाँ पढ़िएकॉमेडी से लेकर विलेन के रोल में मचाया तहलका, बेटी के कहने पर लिया था ये फैसला

इस फिल्म से वापसी करेंगे विवेक

Vivek Oberoi talks about his Tamil debut : Bollywood News - Bollywood Hungama

बता दें, प्रियंका कर्नाटक के पूर्व दिवंगत मंत्री जीवराज अल्वा की बेटी हैं। कहा जा रहा है कि, विवेक ओबेरॉय एक बार फिर पर्दे पर तहलका मचाने वाले हैं। वो रोहित शेट्टी की वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में नजर आएंगे। इस सीरीज में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी भी दिखाई देंगी जो कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी।

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

 Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: Sep 03, 2022 09:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.