Saturday, 24 January, 2026

---विज्ञापन---

फायरिंग मामले में KRK की बढ़ी मुश्किलें! बांद्रा कोर्ट से लगा बड़ा झटका, कहा- ‘मेरे खिलाफ साजिश हो रही’

KRK Firing Case: फायरिंग मामले में कमाल राशिद खान यानी KRK की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इस केस में कोर्ट ने उन्हें 27 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. KRK ने खुद को बेगुनाह बताते हुए कहा है कि उन्हें फंसाया जा रहा है. फिलहाल 3 दिन तक उन्हें पुलिस कस्टडी में रहना होगा.

KRK Firing Case
KRK Firing Case

KRK Firing Case: अक्सर अपने बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले कमाल राशिद खान (KRK) एक बार फिर कानून के शिकंजे में हैं. पुलिस ने उन्हें फायरिंग से जुड़े एक पुराने मामले में गिरफ्तार किया है. कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें 27 जनवरी तक यानी 3 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. जैसे ही कोर्ट का फैसला आया, KRK के तेवर बदले नजर आए. उन्होंनी तरफ से कोर्ट के सामने यह दावा किया कि इस केस से उनका कोई लेना-देना नहीं है और उन्हें जानबूझकर साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.

क्या है ये फायरिंग केस?

यह मामला ओशिवारा इलाके में हुई एक फायरिंग की घटना से जुड़ा है. पुलिस का आरोप है कि इस मामले के तार KRK से जुड़े हो सकते हैं, जिसके चलते उनसे पूछताछ जरूरी है. पुलिस ने कोर्ट से लंबी कस्टडी की मांग की थी, जिससे साजिश की तह तक जाया जा सके. हालांकि, KRK के वकीलों ने इन आरोपों को निराधार बताया है, लेकिन कोर्ट ने पुलिस की दलीलों को वजन देते हुए उन्हें कस्टडी में भेजने का फैसला सुनाया.

“मुझे फंसाया जा रहा है” – KRK का दावा

गिरफ्तारी के बाद KRK की तरह से सफाई में कहा गया कि वे निर्दोष हैं. उन्होंने संकेत दिया कि उनके बेबाक बयानों और फिल्म इंडस्ट्री के बड़े लोगों की आलोचना करने की वजह से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. KRK का कहना है कि यह उन्हें चुप कराने की एक कोशिश है. अब पुलिस अगले तीन दिनों तक उनसे कड़ी पूछताछ करेगी, जिससे यह पता चल सके कि फायरिंग की उस घटना में उनकी असल भूमिका क्या थी.

अब आगे क्या होगा?

फिलहाल 27 जनवरी तक KRK पुलिस की कस्टडी में रहेंगे. पुलिस इस दौरान उनसे उनके संपर्कों और घटना के वक्त की उनकी लोकेशन के बारे में सवाल-जवाब करेगी. 27 तारीख को उन्हें फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उनकी कस्टडी बढ़ाने की मांग कर सकती है या फिर उन्हें न्यायिक हिरासत (जेल) में भेजा जा सकता है. बॉलीवुड गलियारों में भी इस गिरफ्तारी को लेकर काफी चर्चा हो रही है.

First published on: Jan 24, 2026 04:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.