Anushka Ranjan On Pregnancy: अनुष्का रंजन (Anushka Ranjan) और आदित्य सील (Aditya Seal) इंडस्ट्री के पावर कपल में से एक हैं। बीते दिन जोड़े को लेकर एक खबर तेजी से फैली की ये अपने पहले बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि, अब इसपर अनुष्का रंजन ने एक बेहतरीन तस्वीर साझा कर अपने नोट से ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी है।
अनुष्का रंजन ने प्रेग्नेंसी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी
अनुष्का रंजन (Anushka Ranjan) ने तेजी से फैल रही प्रेग्नेंसी रुमर पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए चुप्पी तोड़ी है। अनुष्का ने 9 जनवरी 2023 को पति आदित्य सील के साथ एक तस्वीर साझा की है। साथ ही नोट से इन अफवाहों पर विराम लगाती नजर आई हैं। अनुष्का के पोस्ट से साफ हो गया है कि ये अफवाहें निराधार हैं और दोनों अभी अपनी लाइफ को बतौर कपल एन्जॉय करना चाहते हैं।
और पढ़िए –Twinkle Khanna Video: बेटी नितारा संग ऑटो रिक्शा में घूमती नजर आईं ट्विंकल खन्ना, वीडियो वायरल
Anushka Ranjan On Pregnancy
अनुष्का रंजन की तरफ से साझा की गई तस्वीर में आदित्य सील, अनुष्का रंजन की गोद में सिर रख सोए नजर आ रहे हैं। जोड़े को ऑल ब्लैक अटायर में ट्यूनिंग बिठाते हुए स्माइल करते देखा जा रहा है। वहीं इस पिक्चर के साथ अनुष्का ने नोट में लिखा है,’अभी मेरे जीवन में यही एकमात्र बेबी है !! हम प्रेग्नेंट नहीं हैं!’ बताते चलें कि अनुष्का रंजन और आदित्य सील लंबे समय की डेटिंग के बाद साल 2021 के नवंबर महीने में शादी के बंधन में बंध गए।
और पढ़िए –Anushka Virat: अनुष्का-विराट ने बेटी संग बीच पर की मस्ती, अनसीन तस्वीर वायरल
हाल ही में सेलिब्रेट की पहली एनिवर्सरी
अनुष्का रंजन और आदित्य सील ने हाल ही में अपनी पहली मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी। इस खास मौके पर अनुष्का ने एक स्पेशल वीडियो साझा किया था। इस क्लिप में दोनों के वेडिंग की झलकियां थीं। वहीं अनुष्का ने रोमांटिक वीडियो को कैप्शन दिया था,’हैप्पी एनिवर्सरी माय लव। मेरे जीवन को सभी खुशियां देने के लिए धन्यवाद। हर दिन आश्चर्य और खुशी से भरा एक नया रोमांच है और मैं आभारी हूं कि आप जैसे अच्छे इंसान ने मुझे अपना जीवन साथी चुना। मैं आपसे बेहद प्यार करती हूं। आई लव यू।’
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें