Saturday, 21 December, 2024

---विज्ञापन---

Ananya Panday B’day Bash: अनन्या पांडे की बर्थडे पार्टी में पहुंचे आर्यन खान, नव्या नवेली नंदा समेत इन सितारों ने जमाया रंग

Ananya Panday B’day Bash: अनन्या पांडे (Ananya Panday) नाम के नाम का डंका सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि टॉलीवुड में भी बज रहा है। वहीं कल उन्होंने अपना 24वां जन्मदिन मनाया और इस खास दिन पर एक्ट्रेस ने धमाकेदार पार्टी रखी जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर छा रहे है। इस पार्टी में उनके दोस्तों ने […]

Ananya Panday B'day Bash
Ananya Panday B'day Bash

Ananya Panday B’day Bash: अनन्या पांडे (Ananya Panday) नाम के नाम का डंका सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि टॉलीवुड में भी बज रहा है। वहीं कल उन्होंने अपना 24वां जन्मदिन मनाया और इस खास दिन पर एक्ट्रेस ने धमाकेदार पार्टी रखी जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर छा रहे है। इस पार्टी में उनके दोस्तों ने खूब रंग जमाया और जमकर मस्ती की जिसे देखकर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। आज भी देखिए पार्टी के ये शानदार वीडियोज।

अनन्या पांडे का सिंपल लुक

अनन्या पांडे (Ananya Panday) अपनी बर्थडे पार्टी में बेहद सिंपल लुक में नजर आई। आप देख सकते है कि वो पिंक लकर के आउटफिट में नजर आ रही हैं और उन्होंने हाथ में बैग ले रखा है। वहीं पैपराजी के सामने उन्होंने खूब फोटो क्लिक करवाई और जन्मदिन की बधाई देने का फैंस का शुक्रिया अदा किया। इस दौरान अनन्या भीड़ से बचते हुए नजर आई तभीअचानक एक कैमरामैन गिर जाते हैं जिसके बाद अनन्या उनसे पूछती हैं ‘आप ठीक हो ना?’

यहाँ पढ़िए – KRK Sorry To Salman Khan: सलमान खान से कमाल आर खान ने मांगी मांफी, जानें वजह

आर्यन खान ने की शिरकत

अनन्या पांडे (Ananya Panday) की बर्थडे पार्टी में शाहरुख खान के बेट आर्यन खान (Aryan Khan) पहुंचे। आप देख सकते हैं कि वो कूल लुक में नजर आ रहे हैं। आर्यन खान व्हाइल एंड ब्लू लुक में स्मार्ट लग रहे है। जैसे ही वो कार से उतरते हैं वैसे ही पैपराजी उन्हें कैमरे में कैद कर लेते हैं और फिर वो सभी को हेलो करते हुए पार्टी में चले जाते हैं।

नव्या नवेली नंदा का जलवा

अनन्या पांडे (Ananya Panday) की बर्थडे पार्टी में अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने भी शिरकत की। नव्या नवेली नंदा भी कूल लुक में नजर आए लेकिन वो काफी खूबसूरत लगीं। इस दौरान उन्होंने अपने बालों को खुला रखा। आप देख सकते हैं कि वो अनन्या का हाथ पकड़ कर भीड़ से बचते हुए चल रही है। वहीं अचानक एक कैमरामैन गिर जाते हैं जिसके बाद अनन्या उनसे पूछती हैं ‘आप ठीक हो ना?’

शनाया कपूर का किलर लुक

अनन्या पांडे (Ananya Panday) की बर्थडे पार्टी में शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) भी नजर आई। आप देख सकते हैं कि वो डेनिम ब्लू लुक में बेहद स्टाइलिश लग रही हैं। वहीं शनाया कपूर ने पैपराजी को जमकर पोज दिए।

यहाँ पढ़िए – Aamir Khan Mother Heart Attack: आमिर खान की मां जीनत हुसैन को आया हार्ट अटैक, जानें हेल्थ अपडेट

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें  

 

First published on: Oct 31, 2022 09:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.