Aditya Dhar Reacts to Guru Priyadarshan Post: बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों हर तरफ छाई हुई है. अनुराग कश्यप से लेकर ऋतिक रोशन और संदीप रेड्डी वंगा तक के डायरेक्टरों ने ‘धुरंधर’ की दिल खोलकर तारीफ की. इन सभी ने आदित्य धर के डायरेक्शन की काफी सराहना की. इस बीच ‘धुरंधर’ की सफलता पर दिग्गज फिल्ममेकर प्रियदर्शन ने अपनी खुशी जाहिर की और अपने स्टूडेंट आदित्य धर के काम की खूब तारीफ की. वहीं, अपने गुरु प्रियदर्शन से मिली इस तारीफ के बाद आदित्य धर खुशी से गदगद और इमोशनल हो गए हैं. चलिए जानते हैं कि आदित्य धर ने आखिर क्या कहा?
प्रियदर्शन ने की आदित्य धर की तारीफ
प्रियदर्शन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फिल्म के सेट से पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें वो आदित्य धर को कुछ समझाते हुए नजर आ रहे हैं. इस अनदेखी तस्वीर के साथ प्रियदर्शन ने ‘धुरंधर’ की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए एक खूबसूरत कैप्शन लिखा, ‘अपने शिष्य को इतनी बड़ी सफलता हासिल करते देखना सबसे बड़ी खुशी है. धुरंधर के लिए आदित्य धर को बधाई और धुरंधर 2 के लिए हार्दिक शुभकामनाएं.’
प्रियदर्शन की पोस्ट पर आदित्य धर का रिएक्शन
वहीं, अब आदित्य धर ने प्रियदर्शन की पोस्ट पर रिएक्ट किया है. आदित्य ने कमेंट में लिखा, ‘मेरे प्यारे प्रियन सर… इसका महत्व मेरे लिए शब्दों से परे है. आपने मुझ पर उस वक्त भरोसा किया जब मैं कुछ भी नहीं था; मेरे पास सिर्फ मजबूत विश्वास और कुछ लिखे हुए पन्ने थे. आपने मुझे अपनी बराबरी का दर्जा दिया और मुझे काम से कहीं अधिक अनमोल चीज दी, सम्मान, विश्वास और प्यार.’
Aditya Dhar replies to Priyadarshan's post about Dhurandhar:
by u/Interesting-Take781 in BollyBlindsNGossip
यह सफलता आपकी…
आदित्य धर ने आगे लिखा, ‘एक ऐसी इंडस्ट्री में जहां मुझे अक्सर यह सिखाया गया कि क्या नहीं करना चाहिए, आपने मुझे न केवल एक फिल्ममेकर के रूप में सही से काम करना सिखाया, बल्कि यह भी सिखाया कि एक इंसान के रूप में क्या करना चाहिए. ‘आक्रोश’ और ‘तेज’ के लिए स्क्रीनप्ले लिखने से लेकर आज यहां खड़े होने तक, हर कदम पर आपकी छाप है. मैं हमेशा आपका शिष्य रहूंगा। हर चीज के लिए थैंक्यू सर. यह सफलता जितनी मेरी है, उतनी ही आपकी भी है.’