Actors Who Played Triple Roles In Films: बॉलीवुड फिल्मों में अपने कई एक्टर्स को डबल रोल निभाते हुए देखा होगा, लेकिन तीन अलग-अलग किरदार निभाना काफी कम देखा होगा. हम आपको ऐसे ही एक्टर्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने फिल्मों में ट्रिपल रोल किया है. फिल्मों में एक साथ तीन अलग- अलग किरदार निभाना किसी भी कलाकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है. इसके लिए न केवल अलग-अलग लुक और आवाज की जरूरत होती है, बल्कि बॉडी लैंग्वेज में भी बड़ा बदलाव करना पड़ता है. वहीं सबसे बड़ी बात है कि इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन से लेकर रजनीकांत तक का नाम शामिल है.
दिलीप कुमार- फिल्म ‘बैराग’ (1976)
एक्टिंग के सम्राट कहे जाने वाले दिलीप कुमार ने फिल्म ‘बैराग’ में ट्रिपल रोल किया था. इस फिल्म में उन्होंने पिता और उनके दो जुड़वां बेटों का किरदार निभाया था. इस फिल्म में उन्होंने तीन अलग-अलग स्वभाव वाले पुरुषों को इतनी खूबसूरती से निभाया कि लोग आज भी उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ करते हैं.
अमिताभ बच्चन- फिल्म ‘महान’ (1983)
सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने भी एक फिल्म में ट्रिपल रोल किया है. दरअसल इस फिल्म का नाम ‘महान’ है, जिसमें वो पिता और उनके दो बेटों (अमित और गुरु) की भूमिका में नजर आते हैं. एक ही फिल्म में एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी का यह त्रिकोण ऑडियंस को बेहद पसंद आया था.
रजनीकांत- फिल्म ‘जॉन जानी जनार्दन’ (1984)
साउथ और बॉलीवुड के सुपरस्टार रजनीकांत ने भी एक फिल्म में ट्रिपल रोल किया है. उन्होंने ‘जॉन जानी जनार्दन’ में एक ईमानदार पुलिस अफसर और उनके दो बेटों का किरदार निभाया था. रजनीकांत का स्वैग और स्टाइल इन तीनों किरदारों में अलग-अलग देखने को मिला था.
महमूद- फिल्म ‘हमजोली’ (1970)
अपने शानदार अंदाज और जबरदस्त एक्टिंग के साथ ही हाव भाव और बेहतरीन आवाज से ऑडियंस का दिल जीतने वाले महमूद ने भी फिल्म में ट्रिपल रोल निभाया है. उन्होंने 1970 की फिल्म ‘हमजोली’ में ट्रिपल रोल किया था.