Monday, 30 December, 2024

---विज्ञापन---

बॉलीवुड में शुरू होने वाली है नई दुश्मनी! Aarya एक्टर ने भाईजान को कहा झूठा, जाने क्या है पूरा मामला

Chandrachur Singh Called Salman Khan Liar: एक्टर चंद्रचूड़ सिंह ने 'टाइगर 3' स्टार सलमान खान को झूठा कहा है।

Chandrachur Singh Salman Khan
pic credit: Google

Chandrachur Singh Called Salman Khan Liar: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी मच-अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। यह फिल्म इस दिवाली सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और इसमें कैटरीना कैफ लीड रोल में दिखने वाली हैं। मगर इसी बीच भाईजान एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं और उसकी वजह से उनकी फिल्म नहीं बल्कि कुछ और है। सलमान खान (Salman Khan) को लेकर इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर ने कुछ ऐसा कह दिया है जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

यह भी पढ़ें: Karan संग अधूरी रह गई Kritika Kamra की प्रेम कहानी, TV के फेमस एक्टर की वजह से टूटा रिश्ता!

चंद्रचूड़ ने सलमान पर किया कमेंट (Chandrachur Singh Called Salman Khan Liar)

90 के दशक के मशहूर एक्टर चंद्रचूड़ सिंह (Chandrachur Singh) ने सलमान खान पर कॉमेंट किया है जिसे वजह से वो खबरों में आ गए हैं। सुष्मिता सेन स्टारर आरिया में एक्ट्रेस के पति का रोल निभाने वाले एक्टर चंद्रचूड़ सिंह (Chandrachur Singh) ने भाईजान को झूठा कहा है और उनके इस कॉमेंट पर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। आखिरकार दोनों एक्टर्स के बीच ऐसा क्या हो गया है जिस वजह से उन्होंने बॉलीवुड के भाईजान को झूठा तक कह डाला है। अब भाईजान के फैंस बेताब हो रहे है कि ये मामला क्या है और क्यों एक्टर ने सलमान के लिए इतना बड़ा कमेंट किया है।

करण जौहर के चैट शो का वीडियो (Chandrachur Singh Called Salman Khan Liar)

दरअसल, फेमस फिल्ममेकर करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ का एक पुराना वीडियो पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इस वायरल वीडियो में सलमान खान(Salman Khan) से करण जौहर बात करते दिख रहे हैं और वो कहते है कि ‘फिल्म कुछ कुछ होता है में सेकेंड लीड रोल के लिए उन्होंने सलमान से पहले कई स्टार्स को अप्रोच किया था। अमन के रोल के लिए सैफ अली खान और चंद्रचूड़ सिंह को भी ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था।’

‘कुछ-कुछ होता है’ से है कनेक्शन

वीडियो में सलमान खान (Salman Khan) से आगे शो के होस्ट करण कहते है कि ‘मुझे याद है कि जब मैं पहली बार आपको अपनी फिल्म सुनाने के लिए मिला था। सैफ अली खान और चंद्रचूड़ सिंह (Chandrachur Singh) ने फिल्म रिजेक्ट कर दी थी। तब आपने मुझे कहा था कि ये रोल कोई नहीं करेगा। मुझसे आकर मिलो।’ करण की बात का जवाब देते हुए सलमान खान (Salman Khan) कहते हैं कि ‘मूवी में शाहरुख को लेना आपके लिए मुश्किल नहीं था लेकिन अमन के रोल के में किसी को कास्ट करना काफी मुश्किल था। उस टाइम सैफ अली कुछ कर नहीं रहे थे और चंद्रचूड़ (Chandrachur Singh) के पास काम नहीं था लेकिन फिर भी उन्होंने फिल्म रिजेक्ट कर दी थी। मैंने ये फिल्म क्योंकि मुझे आपमें टैलेंट दिखा। मुझे आपमें एक जीनियस दिखा लेकिन उसके बाद आपने कभी मेरे साथ काम नहीं किया’

सलमान को बताया झूठा

करण जौहर और सलमान खान (Salman Khan) के इस वायरल वीडियो पर एक्टर चंद्रचूड़ सिंह (Chandrachur Singh) ने कॉमेंट किया है और सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। उन्होंने कॉमेंट करते हुए लिखा, ‘झूठ सलमान का’। एक्टर के इस कॉमेंट को देखकर यूजर ने उनसे सवाल झूठ क्या है? क्या आपको अप्रोच नहीं किया गया था?’ यूजर की बात का जवाब देते हुए चंद्रचूड़ सिंह ने कहा, ‘मेरे पास दाग द फायर, क्या कहना, सिलसिला है प्यार का जैसी फिल्में थीं। मैंने खुद ये फैसला किया था।’

First published on: Oct 25, 2023 11:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.