12th Fail and Tejas Box Office Collection Day 7: बॉलीवुड की पंगा क्वीन यानी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘तेजस’ (Tejas) 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज है चुकी है। इसी फिल्म के साथ ही विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) स्टारर फिल्म’12वीं फेल’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी। मेकर्स सहित फैंस को कंगना रनौत की फिल्म से ज्यादा उम्मीद थी, लेकिन पहले दिन ही वो ठंडे बस्ते में चली गई। वहीं, फिल्म ’12वीं फेल’की बात की जाए तो विक्रांत की मूवी ने बॉक्स पर अच्छा प्रदर्शन किया है। दोनों ही फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस की खिड़की पर कमाई की ऐसी होड़ लगी है कि सीन देखने वाला है। अब दोनों ही फिल्मों ने सिनेमाघरों पर अपने 7 दिन पूरे कर लिए हैं। ऐसे में इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है।
यह भी पढ़ें: गोरे रंग की वजह से झेलना पड़ा रिजेक्शन, ‘गोरी मेम’ बन पाया फेम, पढ़ें दिलचस्प किस्सा
7वें दिन ऐसा रहा ’12वीं फेल’ का हाल (12th Fail Collection Day 7)
विक्रांत मैसी की फिल्म ‘12वीं फेल’ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया पाई थी। मगर विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने धीरे-धीरे अपनी कमाई में इजाफा की इसकी कहानी में दम है। अब फिल्म का 7वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार मूवी ने 7वें दिन 1.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 13.04 करोड़ हो गया है।
7वें दिन ‘तेजस’ ने की इतनी कमाई (Tejas Box Office Collection Day 7)
कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ ने भी ‘12वीं फेल’ के साथ 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म से मेकर्स को बहुत उम्मीदें थी, लेकिन मूवी ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया। अब फिल्म को रिलीज हुए 7 दिन हो गए हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार मूवी ने 7वें दिन करीब 42 लाख की कमाई की है। अब फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 5.57 करोड़ रुपये है।
‘तेजस’ की स्टारकास्ट (Tejas Day 7 Box Office Collection)
सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित और रॉनी स्क्रूवाला द्वारा मेकिंग तेजस में कंगना रनौत के अलावा अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी और विशाल नायर ने भी अपनी शानदार एक्टिंग का दम दिखाया है।
’12वीं फेल’ की स्टारकास्ट (12th Fail Day 7 Box Office Collection)
’12वीं फेल’ फिल्म में विक्रांत मैसी ने लीड रोल निभाया है, सारी कहानी उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती रहती है। इसके अलावा मूवी में पलक लालवानी (Palak Lalwani), मेधा शंकर (Medha Shankar) संजय बिश्नोई (Sanjay Bisnoi) ने भी अच्छा रोल किया है।