Neha Kakkar-Rohanpreet: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ आज यानी 24 अक्टूबर को अपनी शादी की सालगिरह मना रही हैं। सिंगर ने 24 अक्तूबर 2020 को रोहनप्रीत सिंह शादी रचा ली थी। दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती हैं। रोहनप्रीत और नेहा की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। आज उनकी वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर आइए जानते हैं दोनों की प्रेम कहानी के बारे में…
ऐसे हुई पहली मुलाकात
रोहनप्रीत सिंह और नेहा कक्कड़ की पहली मुलाकात ‘नेहू द व्याह’ गाने की शूटिंग के समय हुई थी। दोनों ऑनस्क्रीन शादी के इस गाने में काफी पसंद किए गए थे। मगर इस बात का किसी को भी अंदाजा नहीं था कि यह गाना उनकी जिंदगी बदल देगा और दोनों की रियल लाइफ में एक दूजे के हो जाएंगे। एक इंटरव्यू के दौरान रोहनप्रीत ने कहा था कि दोनों की सेट पर मिले थे और उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि गाने की लाइनें रियल लाइफ में भी सच हो जाएंगी।
एक दूजे के ऐसे हुए रोहन और नेहा
पहली मुलाकात में ही दोनों एक-दूसरे पर दिल हार बैठे थे। रोहन को नेहा की सादगी पसंद आई थी। वहीं नेहा को रोहनप्रीत का सेट पर सभी के साथ व्यवहार काफी अच्छा लगा था, जिसे देखते ही उनके मन में ये बात आई थी कि वह एक अच्छे जीवनसाथी हो सकते हैं। धीरे-धीरे दोनों की बातें होने लगी और वह करीब आने लगे।
यह भी पढ़ें – मलाइका को बाहों में लेकर रोमांटिक हुए अर्जुन कपूर, बर्थडे के साथ ही ब्रेकअप रूमर्स पर लगाया विराम