‘मद्रास कैफे’ के बाद राशि ने साल 2014 में तेलुगु फिल्मों में डेब्यू किया। उनकी शुरुआत की फिल्मों ने बड़ी पर्दे पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। एक्ट्रेस ने ‘Oohalu Gusagusalade’ से तेलुगु पर्दे पर बतौर लीड एक्ट्रेस एंट्री ली थीं जिसमें राशि की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था।
इस फिल्म से कमाया नाम
राशि खन्ना ‘जिल’ और ‘जोरू’ नाम की फिल्म में नजर आईं जिन्हें मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला। साल 2015 में वो एक्टर रवि तेजा के अपोजिट ‘बेंगल टाइगर’ फिल्म में नजर आईं। ये फिल्म बड़े पर्दे पर ब्लॉकबस्टर रही और इसके जरिए एक्ट्रेस ने खूब नाम कमाया। राशि खन्ना को इंडस्ट्री में वैसी ही शुरुआत मिली जैसी हर स्टार अपनी फिल्मों के लिए चाहता है। राशि ने ‘इमैका नोदिएगल’, ‘अयोग्य’, ‘राजा द ग्रेट’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
जसप्रीत बुमराह संग जुड़ा चूका नाम (Raashii Khanna Birthday)
वहीं अगर बात राशि के रिलेशनशिप स्टेटस की करें तो एक्ट्रेस का नाम भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह संग जुड़ा चूका है। हालांकि, उन दोनों ने अपने रिश्ते को कभी नहीं स्वीकारा और राशि हमेशा ही बुमराह को अपना एक बेहतर दोस्त बताती रही। चूंकि क्रिकेटर शादी के बंधन में बंध चुके हैं और राशि अब भी अपने सिंगल स्टेटस को एंजॉय कर रही हैं।