Madhuri Dixit Birthday Special: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित आज भी करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करती हैं। एक्ट्रेस की एक्टिंग और डांसिंग पर हर कोई फिदा है। माधुरी ने बॉलीवुड में पहचान बनाने के बाद साल 1999 में श्रीराम माधव नेने से शादी कर घर बसाया। दो दशक से ज्यादा भी साथ रहने के बाद भी माधुरी और उनके पति में इतना ही प्यार है। वहीं अब वो यूट्यूब पर व्लॉग के जरिए अपने फैंस को अपनी पर्सनल लाइफ से रूबरू कराते हैं। एक्ट्रेस के पति लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं, वहीं उनकी नेटवर्थ किसी फिल्म स्टार से कम नहीं है। आइए आपको भी बताते हैं एक्ट्रेस की नेटवर्थ कितनी है?
यह भी पढ़ें: कभी 5 हजार रुपये लेकर मुंबई आई थी ये हसीना, आज टॉप एक्ट्रेस में नाम शुमार; करोड़ों की हैं मालकिन
जॉब छोड़ शुरू किया स्टार्टअप
एक्ट्रेस के पति श्रीराम माधव नेने कैलिफोर्निया में जन्में एक कार्डियोवैस्कुलर सर्जन हैं। वहीं साल 2011 में उन्होंने हेल्थकेयर स्टार्ट-अप और डिजिटल समाधानों पर ध्यान केंद्रित करना शुरू किया। इसके चलते डॉ. नेने ने सर्जन के रूप में अपनी नौकरी छोड़ दी थी।
लग्जरी गाड़ियों के शौकीन
वहीं डॉक्टर होने के साथ-साथ वो लग्जरी गाड़ियों के भी शौकीन हैं। श्रीराम नेने के कार कलेक्शन में 3.08 करोड़ की पॉर्श 911 टर्बो एस, 2.06 करोड़ की मर्सिडीज-मेबैक एस 560, 2.1 करोड़ की रेंज रोवर स्पोर्ट्स और 1.33 करोड़ की मर्सिडीज एस-क्लास 450 जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं।
कितनी संपत्ति के मालिक?
डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार डॉ नेने की नेटवर्थ तकरीबन 100 करोड़ है। इसमें कार्डियोवैस्कुलर सर्जन के रूप में उनका काम और माधुरी दीक्षित की भागीदारी भी शामिल है। एक्ट्रेस की ‘डांस विद माधुरी’ ऑनलाइन डांस स्कूल और आरएनएम मूविंग पिक्चर्स नाम की एक प्रोडक्शन कंपनी भी है। डॉ. नेने वर्तमान में पाथफाइंडर हेल्थ साइंसेज के संस्थापक और आईआईटी-जोधपुर के सलाहकार बोर्ड मेंबर हैं।
यह भी पढ़ें: ‘पाकिस्तानी होने पर शर्मिंदा…’, Saba Qamar का पुराना वीडियो वायरल; रोते हुए बताई थी आपबीती