Thursday, 19 December, 2024

---विज्ञापन---

दोस्ती से शुरू हुई Akash और Shloka की लव स्टोरी, ऐसे पहुंची मंडप तक बात

Akash Ambani Birthday: मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी आज यानी 23 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। आकाश किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वो रिलायंस जियो की कमान संभाल रहे हैं। आज उनके जन्मदिन के इस मौके पर आइए जानते हैं आकाश से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें… बचपन के दोस्त हैं […]

Akash Ambani Birthday

Akash Ambani Birthday: मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी आज यानी 23 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। आकाश किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वो रिलायंस जियो की कमान संभाल रहे हैं। आज उनके जन्मदिन के इस मौके पर आइए जानते हैं आकाश से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें…

बचपन के दोस्त हैं आकाश और श्लोका

आकाश अंबानी ने श्लोका मेहता से शादी रचाई है। श्लोका हीरा कारोबारी रसेल और मोना मेहता की बेटी हैं। अंबानी और मेहता परिवार के बीच काफी पुराना नाता है। वहीं आकाश और श्लोका के बचपन दोस्त हैं और दोनों एक-दूसरे को तब से ही पसंद करते थे। यहां तक कि दोनों की पढ़ाई धीरूभाई आंबानी इंटरनेशनल स्कूल से ही हुई थी। यहीं दोनों की पहली बार मुलाकात हुई।

यह भी पढ़ें- ‘बाजीगर’ एक्टर की बढ़ी मुश्किलें, ड्रिंक एंड ड्राइव केस में खानी पड़ेगी जेल की हवा

इस दौरान दोनों ने किया डेट

दोनों ने साल 2009 में अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की। बारहवीं की परीक्षा देने के बाद से ही आकाश और श्लोका ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। इसके बाद श्लोका आगे की पढ़ाई के लिए प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी चली गईं। यहां से उन्होनें मानव शास्त्र (एंथ्रोपॉलिजी) की पढ़ाई की। वहीं, आकाश नें ब्राउन यूनिवर्सिटी यूएस से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया।

गाजे बाजे के साथ निकली बारात

9 मार्च साल 2019 को दोनों ने एक-दूसरे के साथ सात फेरे ले लिए। पूरा अंबानी परिवार अपने बड़े बेटे की बारात लेकर गाजे बाजे से साथ सड़क पर नाचता-झूमता निकला था। इस रॉयल वेडिंग में करीबी लोग मौजूद थे। दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर अपनी दुल्हनिया को लेने पहुंचा था। एक दिलचस्प बात तो यह है आकाश अंबानी और उनकी बहन ईशा अंबानी का जन्मदिन एक ही दिन आता है।

यह भी पढ़ें- हाथ में लेकर धुनुची मां दुर्गा के सामने जमकर झूमीं Sushmita Sen,बेटी Renee ने मिलाया ताल से ताल

First published on: Oct 23, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.