Bigg Boss 18 Double Eviction: बिग बॉस 18 जैसे-जैसे फिनाले की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे घर में भरपूर ड्रामा देखने को मिल रहा है। वहीं बिग बॉस से शॉकिंग खबर सामने आई है। इस हफ्ते भी घरवालों को डबल एविक्शन का सामना करना पड़ सकता है। जहां सारा अरफीन खान घर से बेघर हो गई हैं। वहीं इसके बाद एक और कंटेस्टेंट के सिर पर एविक्शन की तलवार लटकी हुई है। सारा के मिड वीक एविक्शन के बाद वीकेंड का वार में भी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से एक कंटेस्टेंट बेघर हो सकता है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर वो सदस्य कौन हो सकता है?
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 से एक कंटेस्टेंट हुआ बेघर! डॉन्ट वरी, Karanveer और Eisha नहीं वो
सारा हुईं एविक्ट
बिग बॉस के फैन पेज ग्लैम वर्ल्ड टॉल्क के अनुसार सारा अरफीन खान मिड वीक में ही घर से बेघर हो गई हैं। दरअसल मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है। इसमें सारा अरफीन खान और करणवीर मेहरा के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिली। घर में बीते दिन टाइम गॉड टास्क को लेकर घमासान छिड़ गया। जहां सारा गेम से आउट हो गई, इसके बाद उन्होंने अविनाश और चुम को टास्क से बाहर करने की कोशिश की। इसके बाद करण और सारा के बीच हाथापाई भी हुई।
🚨 Exclusive 🚨#SaraArfeenKhan has been eliminated from #BiggBoss18 !! pic.twitter.com/VDSWCWLtbN
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) December 27, 2024
घरवालों ने मिलकर किया वोट आउट
वहीं दूसरी ओर पाप का घड़ा टास्क में घरवालों को उस कंटेस्टेंट को गेटआउट टैग देना था जिसे वो घर से आउट करना चाहते हैं। इस पर लगभग कंटेस्टेंट्स ने सारा का नाम लिया। इसके बाद सारा काफी गुस्से में आ गई और वो रोने लगीं। साथ ही अपना माइक भी उतारकर फेंक दिया। इसके बाद वो घर से बेघर हो गईं।
#BB18 Exclusive Update: Shocking Midnight Eviction from #BiggBoss18 Househttps://t.co/8iZF2gDNsB
— GlamWorldTalks (@GlamWorldTalks) December 27, 2024
सारा के बाद कौन होगा एविक्ट?
ये तो हुआ मिड वीक एविक्शन, वहीं वीकेंड का वार में भी एक नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट आउट हो सकता है। इस हफ्ते विवियन डीसेना, चाहत पांडे, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, सारा आरफिन, ईशा सिंह और कशिश कपूर नॉमिनेटेड थे। जहां सारा गेम से आउट हो गई हैं। तो वहीं अब सात में छह सदस्य नॉमिनेटेड हैं। इनमें वोटिंग के आधार पर कशिश कपूर वीकेंड का वार में घर से बेघर हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Salman Khan बॉलीवुड में कब-कब बने ‘प्रेम’? असली जिंदगी में रियल प्रेम को तरसे