Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। फिनाले के करीब आकर शो में कंटेस्टेंट्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। वहीं आने वाले एपिसोड्स में कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे। इस हफ्ते घर में डबल एविक्शन होने वाला है। यहां आज यानी 10 जनवरी के एपिसोड में श्रुतिका अर्जुन एविक्ट होने वाली हैं। वहीं दूसरी ओर वीकेंड का वार में भी चाहत पांडे और रजत दलाल में से किसी एक कंटेस्टेंट का सफर खत्म होने वाला है। आज हम आपको उन कंटेस्टेंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका फिनाले में जाना काफी मुश्किल लग रहा है। वहीं अगर आने वाले टाइम में उनके समीकरण बदलते हैं तो वो टॉप 5 में अपनी जगह बना सकते हैं। चलिए जानते हैं हम किन सदस्यों के बारे में बात कर रहे हैं?
यह भी पढ़ें: Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड बिना शादी बनेंगी मां, इंटरव्यू में बच्ची का नाम रिवील
चाहत पांडे
बिग बॉस के घर में इस हफ्ते डबल एविक्शन देखने को मिलेगा। श्रुतिका अर्जुन का एविक्शन आज यानी 10 जनवरी के एपिसोड में हो जाएगा। वहीं वीकेंड का वार में रजत और चाहत में से एक एविक्ट हो जाएगा। गेम के हिसाब से देखें तो रजत का गेम चाहत से स्ट्रॉन्ग रहा तो चाहत के बेघर होने के ज्यादा चांस हैं। हालांकि अगर समीकरण बदलते हैं तो चाहत सेफ भी हो सकती हैं।
ईशा सिंह
ईशा सिंह घर में कुछ खास कमाल करती हुईं नहीं दिखाई दी हैं। अविनाश मिश्रा से दोस्ती करने के बाद ही ईशा सुर्खियों में रहीं। वहीं उनका योगदान बाकी कंटेस्टेंट्स के मुकाबले काफी कम रहा है। टीवी सीरियल्स में पॉजिटिव किरदार निभाने वाली ईशा शो में विलेन बनकर रह गईं। वहीं फिनाले से पहले ईशा के बेघर होने के ज्यादा चांस बन रहे हैं।
शिल्पा शिरोडकर
शिल्पा शिरोडकर की जर्नी पर नजर डालें तो उनकी भी कोई कमाल की जर्नी नहीं रही है। शो में एंट्री करते ही शिल्पा ने विवियन और करण से दोस्ती कर ली थी और उनके भरोसे ही शिल्पा ने शो में अपनी पहचान बनाई। अगर सोलो प्लेयर की बात करें तो शिल्पा का गेम काफी वीक है। फिनाले से पहले शिल्पा का घर से बेघर होना भी लगभग तय है। हालांकि अगर गेम में कुछ समीकरण बदलते दिखाई देते हैं तो हो सकता है वो टॉप 5 की लिस्ट में शामिल हो जाएं। अब ये तो आने वाले समय में ही पता चल पाएगा।
यह भी पढ़ें: Eisha Singh के शालीन से पहले इसके संग वायरल हुए वीडियो, सलमान खान ने लिए मजे