Bigg Boss 18: सलमान खान का शो बिग बॉस 18 जैसे-जैसे फिनाले की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे शो में एग्रेशन देखने को मिल रहा है। एक तरफ दुश्मन दोस्त बन रहे हैं तो दूसरी तरफ दोस्ती में दरार भी देखने को मिल रही है। हाल ही में टाइम गॉड टास्क के दौरान दिग्विजय राठी और रजत दलाल के बीच लड़ाई देखने को मिली। वहीं सारा अरफीन खान ने तो गुस्से में खुद को थप्पड़ तक मार लिया। हाल ही में मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है। इसमें सारा कशिश और एडिन से नाराजगी जताती हुई दिखाई दीं। आइए आपको बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
सारा ने एडिन और कशिश पर लगाए आरोप
दरअसल टाइम गॉड से पहले रजत, यामिनी और सारा बात करते हैं। इस दौरान सारा कशिश और एडिन पर आरोप लगाती हैं कि वह दोनों कभी मेरा सपोर्ट नहीं करती हैं। कभी मेरे लिए स्टैंड नहीं लेती हैं। साथ ही कहती हैं कि मुझे अकेलापन महसूस होता है। प्रोमो में सारा, रजत और यामिनी के साथ एक पुरानी घटना डिस्कस करती हुई दिखाई देती हैं।
यह भी पढ़ें: Shrutika Arjun बनीं नई टाइमगॉट, वोटिंग ट्रेंड में बड़ा फेरबदल, दुश्मन होगा बेघर?
सारा कहती हैं कि जब चाहत ने कशिश को गटर से कंपेयर किया था। तब मैंने उन्हें सपोर्ट किया था। लेकिन मेरे बुरे समय में कोई मुझे सपोर्ट नहीं करता। सारा कहती हैं कि ना घर में कुछ काम करते हैं, मैं चुप बैठी हूं एक चीज नहीं बोल सकते हैं। सिर्फ मेकअप करने आए हैं क्या यहां? इस पर यामिनी उनको सपोर्ट करती हैं और सारा का लगातार कशिश और एडिन को सपोर्ट करना भी स्वीकार करती हैं और कहती हैं कि कभी-कभी सपोर्ट करना उल्टा पड़ जाता है।
गुस्से में मारा थप्पड़
वहीं इसके बाद सारा एडिन से भी ये डिस्कस करती हैं। इस दौरान रजत उन्हें आराम से बात करने के लिए कहते हैं। इस पर सारा भड़क जाती हैं और कहती हैं कि मैं क्या गलत कर रही हूं, मेरे दोस्त ही मुझे डांट रहे हैं, क्या मैं इतनी बुरी हूं? इसके बाद सारा गुस्से में रोते हुए खुद को थप्पड़ मार लेती हैं।
कौन-कौन नॉमिनेटेड?
वहीं घर में नॉमिनेशन टास्क भी देखने को मिला। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 8 लोग नॉमिनेट हुए हैं। इनमें रजत दलाल, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर, यामिनी मल्होत्रा, करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, श्रुतिका अर्जुन और चुम दरांग शामिल हैं।
कशिश ने दिया धोखा
नॉमिनेशन टास्क में सारा, कशिश और एडिन के बीच दरार देखने को मिली। विवियन डीसेना सारा अरफीन को नॉमिनेट करते हैं और यामिनी को बचा लते हैं। साथ ही कहते हैं कि ये कुछ कर नहीं रही हैं बस शोर मचा रही हैं। वहीं कशिश श्रुतिका को सुरक्षित करती हैं और रजत को नॉमिनेट कर देती हैं। कशिश का श्रुतिका को सुरक्षित करना सारा को रास नहीं आया।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 की फिनाले डेट में बदलाव, A6 में होंगे सलमान खान, ये हैं मनोरंजन जगत की 10 बड़ी खबरें