Thursday, 19 December, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: शिल्पा के धोखे से पलटा करणवीर का गेम, रजत को दिखाई औकात

Bigg Boss 18: बिग बॉस में आए दिन नए विवाद देखने को मिल रहे हैं। करणवीर को रियलिटी चेक मिलने के बाद अब उनका गेस स्ट्रॉन्ग दिखाई दे रहा है। आइए आपको बताते हैं अपकमिंग एपिसोड में क्या धमाका होने वाला है।

Bigg Boss 18: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस विवादों को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। शो में लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में वीकेंड का वार में करणवीर को रियलिटी चेक दिया गया। इसके बाद अब मेकर्स ने जो प्रोमो रिलीज किया है उसमें करण की गेम में सुधार दिख रहा है। करणवीर अपने मुद्दों पर खुलकर बात करते नजर आ रहे हैं। अपकमिंग एपिसोड में शिल्पा शिरोडकर और रजत दलाल के साथ करण की तू-तू-मैं-मैं देखने को मिलेगा। आइए आपको भी बताते हैं आने वाले एपिसोड में क्या कुछ देखने को मिलेगा?

शिल्पा पर क्यों भड़के करण?

बिग बॉस के मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है। इसमें घरवालों के बीच एक नॉमिनेशन टास्क देखने को मिला। इस दौरान एक बार फिर शिल्पा करण को धोखा देती हुई नजर आईं। प्रोमो में देखने को मिला शिल्पा करण के हाथ पर उनका नाम लिखकर उन्हें नॉमिनेट करती हैं। साथ ही कहती नजर आती हैं कि अगर टाइम गॉड टास्क में करण ने मेरा साथ दिया होता तो आज स्थिति कुछ और ही होती।

करण ने शिल्पा पर कसे तंज

वहीं इसके बाद करण भड़कते दिखाई देते हैं और वह शिल्पा को कहते हैं, ‘आज फिर आपने एक बेटे को बचाने के चक्कर में दूसरे बेटे की बलि चढ़ा दी।’ करणवीर शिल्पा के इस बिहेवियर से काफी खफा दिखाई दिए। उन्होंने कहा, ‘आप बार-बार मुझे दुख पहुंचा रही हैं। जब टाइम गॉड वाले टास्क में आपने मुझे धोखा दिया था मुझे तब भी बुरा लगा था और आज भी उतना ही बुरा लगा है।’

यह भी पढ़ें: The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा फैंस के लिए बुरी खबर, क्या खत्म होने वाला है शो?

करण-शिल्पा की बहस पर कूदे रजत

वहीं दूसरी ओर करण और शिल्पा की इस बहस में रजत दलाल कूद जाते हैं और करण का सारा गुस्सा रजत पर उतर जाता है। प्रोमो में देखने को मिला कि रजत शिल्पा पर तंज कसते नजर आए। शिल्पा और रजत की तू-तू-मैं-मैं सुन करण भी भड़क जाते हैं और वह रजत को कहते हैं, ‘इरिटेट मत करना वरना मैं भी बहुत कुछ बोलूंगा।’ इस पर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो जाता है।

रजत-करण की लड़ाई

करण रजत पर तंज कसते हुए कहते हैं, ‘दूसरों को बोल रहा है ऐसी कोई बात है जहां तू ना पलटा हो?’ इस पर रजत कहते हैं, ‘भले ही मैं पलटा हूं लेकिन कम से कम बोलता तो हूं, दूसरों के बीच आग तो नहीं लगाता।’ करण हंसते हुए कहते हैं, ‘जेल क्यों गया था फिर?’ इस पर रजत भड़कते हुए कहते हैं कि हंस मत, फाड़ दूंगा। वही करण भी कहते हैं, ‘फाड़ के दिखा, 200 किमी दूर जाकर सॉरी बुलवा सकता है, मैं तो दो कदम दूर हूं सॉरी बुलवा के दिखा हिम्मत है तो।’ दोनों की ये लड़ाई गाली-गलौज तक पहुंच जाती है। वहीं आज यानी सोमवार के एपिसोड में ये सब देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Anupama Spoiler: TRP लिस्ट में पिछड़ा रुपाली का शो, कहानी में आएंगे बड़े ट्विस्ट

First published on: Nov 18, 2024 01:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.