Bigg Boss 18 Chum Darang: बिग बॉस 18 में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में चुम दरांग का गेम काफी स्ट्रॉन्ग नजर आ रहा है। बीते एपिसोड में चुम दरांग और विवियन डीसेना के बीच टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान कड़ा मुकाबला देखने को मिला। वहीं इस दौरान चुम को चोट भी लग गई, जिससे विवियन टास्क जीत गए। लेकिन जीतने के बाद भी विवियन ने टिकट टू फिनाले लेने से मना कर दिया। चुम ने भी इसे लेने से मना कर दिया और टास्क रद्द हो गया। वहीं चुम विवियन से काफी नाराज भी दिखाई दीं। इस वजह से घर में काफी ड्रामा देखने को मिला। बिग बॉस के फैंस चुम के बिहेवियर की वजह से उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं। जनता ने उनकी चाल को भी एक्सपोज कर दिया है जो उन्होंने घर में चली और जिस वजह से उनका गेम मजबूत हुआ। आइए आपको भी चुम के उन दांव के बारे में बताते हैं जो उन्होंने घर में खेले।
यह भी पढ़ें: क्या Bigg Boss 18 में फिनाले से पहले बेघर होंगे ये 3 कंटेस्टेंट्स? समीकरण बदले तो पलटेगा गेम
शहजादा को दी थी गाली
चुम दरांग ने शो के पहले हफ्ते में शहजादा धामी को गाली दी थी। जब शहजादा ने इस बात को उठाई तो चुम ने सॉरी बोलने की जगह उनसे कहा कि मेरी भाषा ऐसी है शायद आपने गलत मतलब निकाल लिया है, मैंने आपको गाली नहीं दी। इस पर भी घर में काफी घमासान मचा था। इससे साफ पता चला कि चुम काफी चालाक हैं।
अविनाश को बोला ‘साला’
अविनाश मिश्रा के साथ हुई चुम की लड़ाई से तो हर कोई वाकिफ है। यहीं से चुम के गेम में भी बदलाव दिखाई दिया था। एक बातचीत के दौरान अविनाश को साला कहकर बुलाया था, जिस पर अविनाश आग बबूला हो गए थे। ये विवाद काफी बड़ा था। इस पर चुम ने वूमन कार्ड भी खेला और कहा कि वो अविनाश के साथ सेफ फील नहीं करती हैं। जिसके चलते अविनाश को जेल की सजा भी काटनी पड़ी और चुम को घरवालों की सिम्पैथी मिली।
Chum Darang is an expert in playing women cards, victim cards & many cards:-
1) She abused Shehzada, lied on the face & used the regional card.
2) She charged violently on Avinash using the foul word ‘Saala’ on loop, she hit Avi on his hand, she was so aggressive that 4 people…
— amit (@AmitOffline) January 10, 2025
बॉयफ्रेंड होने के बाद भी लव एंगल
शो में चुम दरांग और करणवीर मेहरा का लव एंगल दिखाई दे रहा है। वहीं वीकेंड का वार में भी सलमान खान ने चुम को एक्सपोज किया था। सलमान ने कहा कि चुम खुद कह चुकी हैं कि घर के बाहर उनका बॉयफ्रेंड है जिसके साथ वो 10 साल रिलेशनशिप में थीं। इसके बाद भी घर में उनका करण के साथ लव एंगल है। शो में दिखने के लिए अक्सर कंटेस्टेंट्स लव एंगल बनाते हैं चुम ने भी ये ही तरीका अपनाया।
टास्क में हिंसा
टास्क में चुम कई बार हिंसा करती हुई दिखाई दी हैं। चाहत, रजत, एडिन और सारा के साथ टास्क में फिजिकल भी हो चुकी हैं। वहीं एक टास्क के दौरान करणवीर मेहरा को चुम कहती हुई नजर आई थीं कि टास्क जीतने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। अगर इससे किसी लड़की को भी चोट लगती है तो वो सही है क्योंकि गेम में ये सब चलता रहता है। इसके बाद भी वो अपनी चोट का इतना मुद्दा बना रही हैं।
दोस्त का किया इस्तेमाल
चुम दरांग गेम में अपने दोस्तों का भी इस्तेमाल करती नजर आती हैं। अपनी बेस्ट फ्रेंड श्रुतिका अर्जुन का चुम ने कई बार फायदा उठाया है। वहीं करणवीर मेहरा से भी वो अक्सर अपनी सुविधा अनुसार काम निकलवा लेती हैं। वहीं इसके बाद भी वो ईशा सिंह पर आरोप लगाती हैं कि वो घर में वूमन कार्ड खेलती हैं।
यह भी पढ़ें: Shrutika Arjun के बेघर होने का असली सच आया सामने, जानें मतदान-वोटिंग की डिटेल