Sunday, 22 December, 2024

---विज्ञापन---

Viral Video: रानी चटर्जी का ट्रोलर्स पर वार, बोलीं- ‘चाटा मारकर…

Rani Chatterjee Video: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) फिल्मों के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव नजर आती हैं। इसी कड़ी में रानी ने अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम रील के जरिए ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी है, जो सामने आने के बाद […]

Viral Video: रानी चटर्जी का ट्रोलर्स पर वार, बोलीं- 'चाटा मारकर...
Viral Video: रानी चटर्जी का ट्रोलर्स पर वार, बोलीं- 'चाटा मारकर...

Rani Chatterjee Video: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) फिल्मों के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव नजर आती हैं। इसी कड़ी में रानी ने अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम रील के जरिए ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी है, जो सामने आने के बाद से ही इंटरनेट जगत में छाया हुआ है।

Rani Chatterjee ने ट्रोलर्स को सिखाया सबक

रानी चटर्जी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक रील (Rani Chatterjee Reel) साझा की है। इस क्लिप में रानी, व्हाइट कलर का सलवार-सूट पहने कर्ली बालों में बेहद हसीन नजर आ रही हैं। वहीं क्लिप पर लिखा हुआ है, ‘मी वर्सेज ट्रोलर्स’। रानी को वीडियो में कहते सुना जा रहा है,’ए कुत्ते…इडियट, हट तेरी तो…एक चाटा मारके ना तेरा मुंह सुजा दूंगी मैं।’ दरअसल, ये लाइन शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा के पॉपुलर गाने ‘मत मारी’ की है। जिसका इस्तेमाल कर रानी, ट्रोलर्स को करारा जवाब देती नजर आई हैं।

और पढ़िएManoj Tiwari: मनोज तिवारी के घर तीसरी बार ‘देवी’ का हुआ जन्म, तस्वीर पोस्ट कर साझा की खुशखबरी

कैप्शन से भी खींचा ध्यान 

रानी चटर्जी ने अपने वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है,’ऐसे होते हैं ट्रोलर्स।’ इसके साथ ही उन्होंने #justforfunn #reelsinstagram #video जैसे हैशटैग्स का भी इस्तेमाल किया है। रानी का ये पोस्ट सामने आते ही इंस्टाग्राम वर्ल्ड में छा गया है, और अबतक इसे हजारों लाइक्स मिल चुके हैं।

और पढ़िएBhojpuri New Song: पवन सिंह का नया गाना ‘Kamariya patre Patre’ की यूट्यूब पर धूम, देखें Video

Rani Chatterjee को मिला फैंस का साथ

रानी चटर्जी के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है,’क्या बात है गजब दीदी।’ दूसरे ने लिखा है,’परफेक्ट एक्सप्रेशन के साथ मनमोहक लग रही हैं।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’ट्रोलर्स को इग्नोर करिए मैम… आप क्या हैं ये आप जानती हैं।’ ऐसे ही बाकी फैंस भी रानी चटर्जी को सपोर्ट करते हुए हार्ट और लव वाला इमोजी ड्रॉप करते नजर आए हैं।

यहाँ पढ़िए  भोजपुरी से  जुड़ी​​​​  ख़बरें

First published on: Dec 12, 2022 04:44 PM