Rani Chatterjee Video: भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार रानी चटर्जी आज लाखों दिलों की जान हैं। एक्ट्रेस का जलवा इतना मदहोश कर देने वाला है कि हर कोई उनपर घायल हो जाता है। गौरतलब है कि रानी चटर्जी कई सालों से भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग से उन्होंने करियर की बुलंदियों को हासिल किया है। वहीं एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं। साथ ही अपने फोटो और वीडियो से फैंस को हमेशा खुश करती हैं।
ये भी देखें
- Namrata Malla Video: नम्रता मल्ला ने फ्लॉट किया कर्वी फिगर, फैंस बोले- ‘ये तबाही लाएगी’
- Neha Malik Latest Post: नवाबी अंदाज में खूबसूरत लगीं नेहा मलिक, हर एक फोटो में दिखाई अदाएं
रानी चटर्जी ने दिखाए कातिलाना एक्सप्रेशन
रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जो काफी तहलका मचा रहा है। बता दें, ये वीडियो छठ पूजा का है। जिसमें एक्ट्रेस ऑरेंज कलर की साड़ी पहने नाक से सिंदूर लगाए नजर आ रही हैं। वहीं एक्ट्रेस ने अपने आउटफिट के आकॉर्डिंग मेकअप किया है। जिसके साथ हो छठ पूजा का गीत ‘भईल अरघिया के बेर’ (Bhail aragiya k ber) भी गा रही हैं। साथ ही एक्ट्रेस इतने कातिलाना एक्सप्रेशन दे रही हैं कि हर कोई बस देखता रह जाए।
फैंस ने एक्ट्रेस के वीडियो पर बरसाए प्यार
एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- #chathpuja। रानी चटर्जी का ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। वीडियो पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं। अभी तक इस वीडियो पर 2,213 लाइक्स आ चुके हैं, साथ ही यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। किसी ने कमेंट में ‘सुपर’ लिखा है तो वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- ‘जय छठ मैया’।
यहाँ पढ़िए – भोजपुरी से जुड़ी ख़बरें