Friday, 28 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

मराठी फिल्मों का वो डायरेक्टर, जिसने भोजपुरी में बनाई 9 फिल्में, एक में तो आम्रपाली दुबे ने उड़ाया गर्दा!

भोजपुरी फिल्मों का कद हर दिन बढ़ता ही जा रहा है, जहां टीवी से लेकर साउथ और बॉलीवुड के एक्टर्स यहां पर किस्मत आजमा रहे थे वहीं, कई ऐसे मेकर्स भी हैं, जिन्होंने भोजपुरी में काम किया है. आज आपको मराठी डायरेक्टर के बारे में बता रहे हैं, जिसने 9 फिल्मों में काम किया है.

Amrapali dubey Bhojpuri Film

भोजपुरी सिनेमा का कद हर दिन तेजी से बढ़ रहा है, जहां भोजपुरी गानों को लोग काफी पसंद करते हैं वहीं, इसकी फिल्मों की रीच भी काफी है. यहां अब तो बॉलीवुड, टीवी और साउथ के साथ ही अन्य इंडस्ट्री से भी एक्टर्स किस्मत आजमा रहे हैं लेकिन, केवल एक्टर ही नहीं बल्कि मेकर्स भी दांव खेल रहे हैं. ऐसे में आज आपको एक ऐसे डायरेक्टर के बारे में बता रहे हैं, जो मराठी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं लेकिन, भोजपुरी में उन्होंने 9 फिल्में बनाई और एक में तो आम्रपाली दुबे ने गर्दा उड़ाया है. चलिए बताते हैं उनके बारे में…

दरअसल, हम जिस मराठी फिल्ममेकर के बारे में बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि अनंत सीताराम जाधव हैं, जो आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. वह मराठी और भोजपुरी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में उनके जन्मदिन के मौके पर मराठी से लेकर भोजपुरी तक में बधाइयों का तांता लगा हुआ है.

मराठी डायरेक्टर अनंत सीताराम जाधव की 9 भोजपुरी फिल्में

इसके साथ ही अगर मराठी डायरेक्टर अनंत सीताराम जाधव की 9 भोजपुरी फिल्मों के बारे में बात की जाए तो इसमें उनकी पहली भोजपुरी फिल्म ‘शुभारंभ’ है, जिसमें हीरो जय यादव, हीरोइन संजना पांडेय हैं. इसका निर्देशन शिवजीत सिंह ने किया है. दूसरी भोजपुरी फिल्म ‘आप के प्यार में’ है, जिसमें विशाल सिंह, हीरोइन प्राची सिंह ने अहम रोल प्ले किया है. तीसरी भोजपुरी फिल्म ‘कोहिनूर’, चौथी भोजपुरी फिल्म ‘सास बहू की चाल’ है, जिसमें आम्रपाली दुबे और एक्टर विकास लीड रोल में हैं. इसका डायरेक्टर डायरेक्टर रामबृक्ष गोंड हैं.

इसके साथ ही अनंत सीताराम जाधव की पांचवीं भोजपुरी फिल्म ‘होई ना सहाय छठी मइया’ है, जिसमें हीरो सूर्या शर्मा, हीरोइन कहना सिंह, अनारा गुप्ता और डायरेक्टर विष्णु शंकर बेलु हैं. छठी फिल्म ‘चिराग’ है. इसमें हीरो गौरव झा, हीरोइन काजल यादव और डायरेक्टर हेमताज अली हैं. वहीं, सातवीं फिल्म ‘झुक गया आसमान’, ‘शरारत’ और ‘खराटे’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं.

इसके अलावा फिल्म निर्माता अनंत सीताराम जाधव की मराठी फिल्म की बात की जाए तो उन्होंने ‘सारी वर सारी’ का निर्माण किया है. इसमें हीरो महेश कुमार वानवे, प्रवीण शिंदे, हीरोइन गौतमी पाटिल, रूपाली सरक थे. डायरेक्टर संजय अमर हैं.

First published on: Nov 28, 2025 06:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.