Saturday, 21 December, 2024

---विज्ञापन---

Bhojpuri: शिल्पी राघवानी को देख अंकुश राजा में भरा जोश, बोलीं-‘जानू परमानेंट हो जा’

Bhojpuri Hit Song: भोजपुरी के बड़े एक्टर और सिंगर अंकुश राजा (Ankush Raja) का भोजपुरी सिनेमा में बड़ा नाम है। उनके गाना सोशल मीडिया पर आते ही छा जाते हैं। वहीं अब उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस शिल्पी राघवानी (Shilpi Raghwani) को देखकर उनमें जोश आ जाता […]

Bhojpuri Hit Song: भोजपुरी के बड़े एक्टर और सिंगर अंकुश राजा (Ankush Raja) का भोजपुरी सिनेमा में बड़ा नाम है। उनके गाना सोशल मीडिया पर आते ही छा जाते हैं। वहीं अब उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस शिल्पी राघवानी (Shilpi Raghwani) को देखकर उनमें जोश आ जाता है और वो पुशअप्स लगाने लगते हैं।

अंकुश राजा ने अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे है। एक्टर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘उनका ये नया गाना है इस पर सब लोग रील बनाएं।’ इनके वीडियो को 25 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। अंकुश कैजुअल लुक में नजर आ रहे है और शिल्पी ने ट्रेडिशनल लुक कैरी किया हैं। एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन कमाल के हैं जो लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं।

 

और पढ़िए –  Makeup Song: सामने आया सॉन्ग ‘मेकअप’ का टीजर, बोल्ड अवतार में नजर आईं अक्षरा सिंह

 

 

और पढ़िए – Sapna Choudhary Video: स्टेज पर सपना चौधरी ने लगाए ठुमके, लोगों ने उड़ाए नोट

 

अंकुश राजा के गाने ‘जानू परमानेंट हो जा’ (Janu Parmanent Hoja)  के औरिजिनल गाने की बात की जाए तो इसे रिलीज हुए कुछ ही देर हुई है और वीडियो को 5 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इतना ही नहीं गाने को तो 40 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

 

यहाँ पढ़िए – भोजपुरी से  जुड़ी​​​​  ख़बरें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Jun 29, 2022 04:10 PM