Poonam Dubey video: भोजपुरी सिनेमा की दमदार एक्ट्रेस पूनम दुबे (Poonam Dubey) अपनी अदाओं और जबरदस्त मूव्स के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन का हर कोई दीवाना हैं। वहीं पूनम दुबे (Poonam Dubey) वीडियोज सोशल मीडिया पर आते ही छा जाते हैं और अब एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे लोग बार-बार देखने पर मजबूर हो रहे है।
ये भी देखें
- Rani Chatterjee Dance Video: रानी चटर्जी को हुई मोहब्बत, डांस कर किया प्यार का इजहार
- Kajal Raghwani Video: काजल राघवानी पर चढ़ा इश्क का बुखार, बोलीं- ‘हमें मंजूर है’
Poonam Dubey की वीडियो ने लूटी महफिल
हाल ही में पूनम दुबे (Poonam Dubey) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक्ट्रेस गुलाबी कलर के सूट में कहर बरपा रही हैं। साथ ही ऐसे एक्सप्रेशन दे रही हैं जिसे देख लोगों के होश उड़ रहे हैं। इस वीडियो में पूनम दुबे ‘टिकुलिया लहिया सासाराम से’ (Tikuliya Laiha Sasaram Se) गाने पर जबरदस्त रील बनाती देखी जा रही हैं। पूनम वीडियो में अपनी निगाहों से लोगों पर बाड़ चलाते नजर आ रही हैं। साथ ही गाना इतना मजेदार है कि फैंस इस पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।
फैंस ने एक्ट्रेस के वीडियो पर बरसाया जमकर प्यार
वीडियो शेयर कर पूनम ने कैप्शन में लिखा- #tikuliyalaihasasaramse । इस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं। अभी तक वीडियो पर 6,865 लाइक्स आ चुके हैं। साथ ही यूजर्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- ‘क्यूट’ तो वहीं दूसरे ने कमेंट कर लिखा- ‘खूबसूरत’। साथ ही कई लोगों ने फायर और हार्ट वाली इमोजी भी शेयर की है।
यहाँ पढ़िए – भोजपुरी से जुड़ी ख़बरें