---विज्ञापन---

Bhojpuri Video: रानी चटर्जी ने बुझाई अवधेश मिश्रा की गर्मी, बंद कमरे में किया रोमांस

Bhojpuri Dance Video: भोजपुरी सिनेमा का खुमार आजकल लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। यही वजह है कि भोजपुरी गाने सोशल मीडिया पर बार-बार देखे जा रहे हैं। अब हाल ही में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का एक गाना इंटरनेट वर्ल्ड में खूब वायरल हो रहा है। गाने का टाइटल ‘गर्मी बुझाला रानी’ (Garmi […]

Bhojpuri Dance Video: भोजपुरी सिनेमा का खुमार आजकल लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। यही वजह है कि भोजपुरी गाने सोशल मीडिया पर बार-बार देखे जा रहे हैं। अब हाल ही में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का एक गाना इंटरनेट वर्ल्ड में खूब वायरल हो रहा है। गाने का टाइटल ‘गर्मी बुझाला रानी’ (Garmi Bujhala Rani) है। ये गाना फिल्म ‘इच्छाधारी’ (Icchadhari) का है। ‘टाइटल गर्मी बुझाला रानी’ गाने को रानी चटर्जी और अवधेश मिश्रा (Avadhesh mishra) पर फिल्माया गया है।

और पढ़िए –  Bhojpuri Song: शॉर्ट स्कर्ट में आम्रपाली को देख सूझा निरहुआ को रोमांस, एक्ट्रेस के छूटे पसीने

और पढ़िए –  Bhojpuri: अक्षरा सिंह से अमरदीप ने किया प्यार का इजहार, बोलीं- ‘पतली गली से निकल’

 

जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि अवधेश मिश्रा और रानी का जबदस्त रोमांस देखने को मिल रहा है, जिसे देख फैंस के भी पसीने छूटने लगे हैं। इस गाने को Mohan Rathore और Alka Jha ने गाया है, जबकि गाने के लिरिक्स Azad Singh ने दिए हैं और बोल Manoj K Kushwaha ने लिखे हैं। बता दें कि गाने को अब तक 8,424,503 व्यूज मिल चुके हैं। इसके अलावा गाने को BIHARIWOOD नाम के यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया है।

 

यहाँ पढ़िए  भोजपुरी से  जुड़ी​​​​  ख़बरें

 

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: Jun 23, 2022 04:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.