Vikrant Massey: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी को जब से नेशनल अवॉर्ड मिला है, वह चर्चाओं में बने हुए हैं। फिल्म ’12वीं फेल’ के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर के इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। विक्रांत के फैंस और चाहने वाले भी उनकी इस अचीवमेंट से काफी खुश हैं। News24 के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में विक्रांत मैसी ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया और बताया कि नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद से वह कैसा फील कर रहे हैं? एक्टर ने यह भी बताया कि उनके पास एक कॉल आया था, जिसे वह कभी नहीं भूल सकते हैं।
कॉल को लाइफटाइम रखेंगे याद
विक्रांत मैसी से जब पूछा गया कि नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद उनके पास कई कॉल आए होंगे लेकिन उन्होंने ‘सेम टू यू’ किसे कहा? इस पर एक्टर ने कहा, ‘विनोद सर (विधु विनोद चोपड़ा) का कॉल आया था। फिल्म (12वीं फेल) को भी बेस्ट फीचर फिल्म पुरस्कार मिला है। सेम टू यू उन्हीं से कहने का मौका मिला।’ एक्टर ने आगे बताया कि एक कॉल जो उन्हें आया था, वह हमेशा उसे याद रखेंगे। विक्रांत ने कहा, ‘जावेद अख्तर का कॉल आया था। शबाना आजमी का कॉल आया था। इतनी बड़ी शख्सियत से प्रोत्साहन मिलता है ताे बहुत खुशी होती है।’
यह भी पढ़ें: मुझे उनकी बहुत याद आती…’, Rani Mukerji किसे डेडिकेट करना चाहती हैं फर्स्ट नेशनल अवॉर्ड?